सीरिया में इजराइल ने खोज निकाला रासायनिक हथियारों का ठिकाना, इजराइली विदेश मंत्री का दावा

Syria Chemical Weapons: इजराइली विदेश ने सोमवार को कहा कि हमारा एकमात्र हित इज़राइल और उसके नागरिकों की सुरक्षा है। उन्होंने दावा किया कि सीरिया में मिले रसायनिक हथियार को नष्ट कर दिया गया है।

सीरिया में केमिकल वेपन का ठिकाना मिला (प्रतीकात्मक फोटो)

मुख्य बातें
  • सीरिया में केमिकल वेपन मिलने का दावा
  • इजराइल ने किया दावा
  • केमिकल वेपन को इजराइल ने किया नष्ट

Syria Chemical Weapons: सीरिया में केमिकल वेपन को लेकर लगातार दावा किया जाते रहा है, अब इजराइल ने दावा किया है कि उसके सुरक्षाबलों ने ऐसे ठिकानों का पता लगा लिया है, जहां ये रसायनिक हथियार रखे हुए हैं। इजराइली विदेश मंत्री ने इन ठिकानों के खोज निकाले का दावा किया है। उन्होंने कहा कि इजराइली बलों ने इन हथियारों को हमला कर नष्ट कर दिया ताकि ये चरमपंथियों के हाथ न लग सकें।

क्या बोले इजराइली विदेश मंत्री

इजराइल के विदेश मंत्री ने सोमवार को कहा कि इजराइली बलों ने सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हथियार ठिकानों और लंबी दूरी के रॉकेटों पर हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया है ताकि ये शत्रुओं के हाथ न लग सकें। विदेश मंत्री गिडिअन सार ने कहा- ‘‘हमारा एकमात्र हित इजराइल और उसके नागरिकों की सुरक्षा है।’’

End Of Feed