सीरिया में इजराइल ने खोज निकाला रासायनिक हथियारों का ठिकाना, इजराइली विदेश मंत्री का दावा
Syria Chemical Weapons: इजराइली विदेश ने सोमवार को कहा कि हमारा एकमात्र हित इज़राइल और उसके नागरिकों की सुरक्षा है। उन्होंने दावा किया कि सीरिया में मिले रसायनिक हथियार को नष्ट कर दिया गया है।
सीरिया में केमिकल वेपन का ठिकाना मिला (प्रतीकात्मक फोटो)
मुख्य बातें
- सीरिया में केमिकल वेपन मिलने का दावा
- इजराइल ने किया दावा
- केमिकल वेपन को इजराइल ने किया नष्ट
Syria Chemical Weapons: सीरिया में केमिकल वेपन को लेकर लगातार दावा किया जाते रहा है, अब इजराइल ने दावा किया है कि उसके सुरक्षाबलों ने ऐसे ठिकानों का पता लगा लिया है, जहां ये रसायनिक हथियार रखे हुए हैं। इजराइली विदेश मंत्री ने इन ठिकानों के खोज निकाले का दावा किया है। उन्होंने कहा कि इजराइली बलों ने इन हथियारों को हमला कर नष्ट कर दिया ताकि ये चरमपंथियों के हाथ न लग सकें।
ये भी पढ़ें- इस्लामी राष्ट्र की जीत- सीरिया फतह के बाद पहली बार सामने आए अबू मोहम्मद अल-गोलानी, ईरान को घेरा
क्या बोले इजराइली विदेश मंत्री
इजराइल के विदेश मंत्री ने सोमवार को कहा कि इजराइली बलों ने सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हथियार ठिकानों और लंबी दूरी के रॉकेटों पर हमला कर उन्हें नष्ट कर दिया है ताकि ये शत्रुओं के हाथ न लग सकें। विदेश मंत्री गिडिअन सार ने कहा- ‘‘हमारा एकमात्र हित इजराइल और उसके नागरिकों की सुरक्षा है।’’
इजराइली हमले में गाजा में छह की मौत
मध्य गाजा पट्टी में पिछली रात इजराइली हमलों में एक महिला समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गयी। फलस्तीनी एवं चिकित्सा अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रात में हुए इजराइली हमलों में जान गंवाने वालों में राईद घाबीन शामिल है, जो 2014 में इजराइली गिरफ्त से मुक्त हुआ था। ‘अल-अक्स मार्टियर्स’ अस्पताल ने यह जानकारी। इसी हमले में हताहतों को लाया गया। अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार, इस हमले में उसकी और उसकी पत्नी की मौत हुई। इजराइल ने जुवैदा शहर में उनके शिविर को निशाना बनाया था। नुसीरत शरणार्थी शिविर पर एक अन्य हमले में दो अन्य लोगों की जान चली गयी। सोमवार तड़के वादी गाजा क्षेत्र में तीसरे हमले में दो और लोगों की मौत हो गयी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited