गाजा फिर कब्जाना चाहता है इजरायल...हमास से जंग बाद इस पट्टी का क्या होगा? PM नेतन्याहू ने बताया अपना इरादा
Israel-Gaza War Latest Update: वैसे, हमास शासित गाजा में इजराइल-हमास युद्ध में 11,000 से अधिक फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया गया था कि हमास के सात अक्टूबर को इजराइल पर अचानक हमले के बाद शुरू हुए युद्ध के बाद से 11,078 लोग मारे गए हैं।
Israel-Gaza War Latest Update: तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
Israel-Gaza War Latest Update: इजरायल और हमास की जंग के चलते गाजा पट्टी के विभिन्न हिस्सों की हालत फिलहाल किसी कब्रगाह से कम नहीं है। ऐसे में बड़ी चिंता के बीच सवाल उठा है कि आखिरकार युद्ध के बाद इस पट्टी का क्या होगा...क्या उसे इजरायल फिर से हथिया या कब्जा लेगा या फिर वह स्वतंत्र रहेगा और लोगों की सरकार बनेगी? इन्हीं सब कयासों के बीच आपको इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का इस बाबत इरादा जान लेना चाहिए कि वह क्या सोचते हैं।
इजरायली पीएम ने बुधवार को फॉक्स न्यूज को बताया था कि उनके मुल्क का गाजा को फिर से कब्जाने (1967 में इजरायल ने गाजा पर कब्जा किया था) का कोई इरादा नहीं है। वह बोले थे- हम गाजा पर शासन नहीं करना चाहते। हम इस पर कब्ज़ा नहीं करना चाहते, बल्कि हम इसे और हमें एक बेहतर भविष्य देना चाहते हैं।
उन्होंने गाजा के भविष्य के लिए अपनी योजना पर जोर देते हुए बताया था कि गरीब और नाकाबंदी वाले क्षेत्र को "विसैन्यीकरण, कट्टरपंथीकरण और पुनर्निर्माण किया जाना चाहिए।" बकौल पीएम, "हमें एक सरकार ढूंढनी होगी, जो कि वहां एक नागरिक सरकार होगी।" हालांकि, उन्होंने इस दौरान यह नहीं बताया था कि उसका गठन कौन कर सकता है।
गाजा के सबसे बड़े हॉस्पिटल में अंधेरा, बच्चे समेत पांच की मौतइजरायल और हमास की जंग के बीच शनिवार (11 नवंबर, 2023) को गाजा के सबसे बड़े अस्पताल में एक बच्चे की जान चली गई। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-किद्रा के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि इस मासूम की मौत इनक्यूबेटर के अंदर बिजली गुल होने के चलते हुई। उन्होंने आगे बताया, "इनक्यूबेटर के अंदर नवजात शिशु की मृत्यु हुई है। वहां 45 बच्चे हैं।" इस बीच, अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में एक और व्यक्ति की इजरायली गोले से मौत हो गई।
दरअसल, इजराइली सैनिकों ने गाजा के इस सबसे बड़े अस्पताल की घेराबंदी कर दी थी। चिकित्सकों की ओर से बताया गया कि वहां के आखिरी जनरेटर का ईंधन खत्म होने के बाद से समय से पहले जन्मे एक शिशु सहित पांच मरीजों की मौत हो गई। वहीं, इजराइल ने शिफा अस्पताल को हमास के मुख्य कमान चौकी के रूप में चित्रित करते हुए कहा कि आतंकवादी वहां नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे और इसके नीचे बंकर बनाए थे।
वैसे, हमास शासित गाजा में इजराइल-हमास युद्ध में 11,000 से अधिक फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया गया था कि हमास के सात अक्टूबर को इजराइल पर अचानक हमले के बाद शुरू हुए युद्ध के बाद से 11,078 लोग मारे गए हैं। (समाचार एजेंसी एपी-पीटीआई और एएनआई इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
डोनाल्ड ट्रंप की दो टूक, 'मैं सऊदी अरब और ओपेक से तेल की कीमतें कम करने के लिए कहूंगा'
दिल्ली से सीधे तेल अवीव के लिए मिलेंगी फ्लाइट, इस कंपनी ने किया फैसला; इजरायल युद्ध विराम के बाद राहत की सांस
अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, ताइवान की सीमा के पास दिखी 35 एयरक्राफ्ट और 6 नौसैनिक जहाज
लॉस एंजिल्स के उत्तर में भड़की नई आग; 50,000 से ज्यादा लोगों को घर छोड़ने का आदेश, धूं-धूं कर जल रहे जंगल
अमेरिका में स्कूल में फिर तड़तड़ाई गोलियां; एक छात्र ने की दूसरे की हत्या, फिर खुद को मारी गोली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited