गाजा फिर कब्जाना चाहता है इजरायल...हमास से जंग बाद इस पट्टी का क्या होगा? PM नेतन्याहू ने बताया अपना इरादा

Israel-Gaza War Latest Update:​ वैसे, हमास शासित गाजा में इजराइल-हमास युद्ध में 11,000 से अधिक फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया गया था कि हमास के सात अक्टूबर को इजराइल पर अचानक हमले के बाद शुरू हुए युद्ध के बाद से 11,078 लोग मारे गए हैं।

Israel-Gaza War Latest Update: तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Israel-Gaza War Latest Update: इजरायल और हमास की जंग के चलते गाजा पट्टी के विभिन्न हिस्सों की हालत फिलहाल किसी कब्रगाह से कम नहीं है। ऐसे में बड़ी चिंता के बीच सवाल उठा है कि आखिरकार युद्ध के बाद इस पट्टी का क्या होगा...क्या उसे इजरायल फिर से हथिया या कब्जा लेगा या फिर वह स्वतंत्र रहेगा और लोगों की सरकार बनेगी? इन्हीं सब कयासों के बीच आपको इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का इस बाबत इरादा जान लेना चाहिए कि वह क्या सोचते हैं।

संबंधित खबरें

इजरायली पीएम ने बुधवार को फॉक्स न्यूज को बताया था कि उनके मुल्क का गाजा को फिर से कब्जाने (1967 में इजरायल ने गाजा पर कब्जा किया था) का कोई इरादा नहीं है। वह बोले थे- हम गाजा पर शासन नहीं करना चाहते। हम इस पर कब्ज़ा नहीं करना चाहते, बल्कि हम इसे और हमें एक बेहतर भविष्य देना चाहते हैं।

संबंधित खबरें

उन्होंने गाजा के भविष्य के लिए अपनी योजना पर जोर देते हुए बताया था कि गरीब और नाकाबंदी वाले क्षेत्र को "विसैन्यीकरण, कट्टरपंथीकरण और पुनर्निर्माण किया जाना चाहिए।" बकौल पीएम, "हमें एक सरकार ढूंढनी होगी, जो कि वहां एक नागरिक सरकार होगी।" हालांकि, उन्होंने इस दौरान यह नहीं बताया था कि उसका गठन कौन कर सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed