Israel-Gaza War: उत्तरी गाजा में हुए युद्ध अभियान में इजरायल के 4 सैनिक मारे गए, दो अन्य घायल

Israel-Gaza War: इजरायल और गाजा के बीच चल रही लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा जानकारी के अनुसार, इस लड़ाई में इजरायल के चार जवान शहीद हो गए है जबकि कई अन्य बुरी तरह से घायल हो गए है। घायल सैनिकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इजरायल के 4 जवान शहीद

Israel-Gaza War: इजरायल ने गाजा में फिर से हमले तेज कर दिए हैं। इजरायली विमानों ने गाजा पट्टी पर ताजा हवाई हमले किए है जिसमें कई फलस्तीनी मारे गए। इस दौरान प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इजरायल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। इजरायल ने अपने चार सैनिकों को खो दिया है। इन सैनिकों के बारे में परिवारों को सूचित कर दिया गया है।

घायल सैनिकों का चल रहा इलाज

जानकारी के अनुसार, बैट याम के 37 वर्षीय सार्जेंट मेजर (सेवानिवृत्त) अलेक्जेंडर फेडोरेंको, 79वीं बटालियन, 14वीं मचैट्ज ब्रिगेड में एक भारी ट्रक चालक थे जो उत्तरी गाजा पट्टी में लड़ाई के दौरान मारे गए। माले अदुमिम के 21 वर्षीय स्टाफ सार्जेंट डैनिला डायकोव, 931वीं बटालियन, नाहल ब्रिगेड के एक सैनिक भी उसी लड़ाई के दौरान मारे गए। मोदीइन के 19 वर्षीय सार्जेंट याहाव मयान और अशदोद के 19 वर्षीय सार्जेंट एलियाव अस्टुकर, जो 931वीं बटालियन, नाहल ब्रिगेड के दोनों सैनिक थे भी इस घटना में मारे गए। इसके अलावा, नाहल ब्रिगेड में एक रिजर्विस्ट अधिकारी और 931वीं बटालियन, नाहल ब्रिगेड का एक अन्य सैनिक भी इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें चिकित्सा उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया और उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed