इजरायल की नई डेडलाइन, गाजा छोड़ने के लिए 3 घंटे का समय, फिर शुरू होगा ग्राउंड ऑपरेशन

Israel Hamas War: IDF ने गाजा के निवासियों को तीन घंटे का समय देते हुए रविवार को कहा, 'आपकी सुरक्षा और आपका परिवार मायने रखता है। कृपया हमारे निर्देशों का पालन करें और दक्षिण की तरफ जाएं। यह जान जाइए कि हमास के नेताओं ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा पहले ही सुनिश्चित कर ली है। हम बताना चाहते हैं कि आईडीएफ सुबह 10 बजे से एक बजे तक कोई ऑपरेशन नहीं करेगा।

Israel Hamas War: गाजा में इजरायल हमास के आतंकियों एवं उसके सदस्यों के खिलाफ निर्णायक एवं जमीनी ऑपरेशन शुरू करने जा रहा है। जमीनी कार्रवाई के दौरान गोलीबारी में निर्दोष लोग न मारे जाएं इसके लिए इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने एक और डेडलाइन दी है। आईडीएफ ने लोगों से तीन घंटे के भीतर गाजा छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा है। इसके पहले इजरायल ने गाजा खाली करने के लिए शनिवार तक का समय दिया था।

दक्षिणी हिस्से की तरफ जाएं लोग-IDF

IDF ने गाजा के निवासियों को तीन घंटे का समय देते हुए रविवार को कहा, 'आपकी सुरक्षा और आपका परिवार मायने रखता है। कृपया हमारे निर्देशों का पालन करें और दक्षिण की तरफ जाएं। यह जान जाइए कि हमास के नेताओं ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा पहले ही सुनिश्चित कर ली है। हम बताना चाहते हैं कि आईडीएफ सुबह 10 बजे से एक बजे तक कोई ऑपरेशन नहीं करेगा। इसलिए इस समय का उपयोग करते हुए आप लोग उत्तरी गाजा छोड़कर दक्षिण की तरफ चले जाएं।'

हमास नहीं चाहता कि लोग गाजा सिटी छोड़कर जाएं

आतंकी संगठन नहीं चाहता कि लोग गाजा सिटी छोड़कर दक्षिण की तरफ जाएं। उसने लोगों को जाने से रोकने के लिए सड़क पर अवरोध खड़े किए हैं। इजरायल की सेना ने कहा है कि उसने हजारों लोगों को फिलीस्तीन के दक्षिणी भाग की तरफ जाते हुए देखा है लेकिन सड़कों पर हमास ने अवरोधक लगाए हैं इससे लोग ट्रैफिक में फंस गए हैं।

End Of Feed