इजरायल की नई डेडलाइन, गाजा छोड़ने के लिए 3 घंटे का समय, फिर शुरू होगा ग्राउंड ऑपरेशन
Israel Hamas War: IDF ने गाजा के निवासियों को तीन घंटे का समय देते हुए रविवार को कहा, 'आपकी सुरक्षा और आपका परिवार मायने रखता है। कृपया हमारे निर्देशों का पालन करें और दक्षिण की तरफ जाएं। यह जान जाइए कि हमास के नेताओं ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा पहले ही सुनिश्चित कर ली है। हम बताना चाहते हैं कि आईडीएफ सुबह 10 बजे से एक बजे तक कोई ऑपरेशन नहीं करेगा।
Israel Hamas War: गाजा में इजरायल हमास के आतंकियों एवं उसके सदस्यों के खिलाफ निर्णायक एवं जमीनी ऑपरेशन शुरू करने जा रहा है। जमीनी कार्रवाई के दौरान गोलीबारी में निर्दोष लोग न मारे जाएं इसके लिए इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने एक और डेडलाइन दी है। आईडीएफ ने लोगों से तीन घंटे के भीतर गाजा छोड़कर सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कहा है। इसके पहले इजरायल ने गाजा खाली करने के लिए शनिवार तक का समय दिया था।
दक्षिणी हिस्से की तरफ जाएं लोग-IDF
IDF ने गाजा के निवासियों को तीन घंटे का समय देते हुए रविवार को कहा, 'आपकी सुरक्षा और आपका परिवार मायने रखता है। कृपया हमारे निर्देशों का पालन करें और दक्षिण की तरफ जाएं। यह जान जाइए कि हमास के नेताओं ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा पहले ही सुनिश्चित कर ली है। हम बताना चाहते हैं कि आईडीएफ सुबह 10 बजे से एक बजे तक कोई ऑपरेशन नहीं करेगा। इसलिए इस समय का उपयोग करते हुए आप लोग उत्तरी गाजा छोड़कर दक्षिण की तरफ चले जाएं।'
हमास नहीं चाहता कि लोग गाजा सिटी छोड़कर जाएं
आतंकी संगठन नहीं चाहता कि लोग गाजा सिटी छोड़कर दक्षिण की तरफ जाएं। उसने लोगों को जाने से रोकने के लिए सड़क पर अवरोध खड़े किए हैं। इजरायल की सेना ने कहा है कि उसने हजारों लोगों को फिलीस्तीन के दक्षिणी भाग की तरफ जाते हुए देखा है लेकिन सड़कों पर हमास ने अवरोधक लगाए हैं इससे लोग ट्रैफिक में फंस गए हैं।
बाइडेन ने नेतन्याहू-अब्बास से की बात
आतंकवादी संगठन हमास की ओर से इजरायल पर हमला किए जाने के बाद जारी युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने फलस्तीन के इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और फिलीस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात की। अमेरिका ने ‘यूएसएस ड्वाइट डी आइजनहोवर कैरियर स्ट्राइक ग्रुप’ (सीएसजी) को पूर्वी भूमध्य सागर की ओर भेजना भी शुरू कर दिया है। व्हाइट हाउस के मुताबिक, बाइडेन ने अब्बास के साथ बातचीत में इजरायल पर हमास के क्रूर हमलों की निंदा की और कहा कि आतंकवादी समूह ‘फिलीस्तीन के लोगों के सम्मान और आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए खड़ा नहीं है।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited