Israel-Hamas War: 3 दिन के लिए रुका इजरायल-हमास युद्ध, ये बड़ी और अहम वजह आई सामने

Israel-Hamas War Update: गाजा पट्टी में रविवार से तीन दिनों के लिए युद्ध विराम लग जाएगा, यह विराम पोलियो टीकाकरण के लिए लगाया जा रहा है।

गाजा पट्टी में रविवार से तीन दिनों के लिए युद्ध विराम लग जाएगा

मुख्य बातें
  1. गाजा में 640,000 बच्चों को रविवार से पोलियो के खिलाफ टीका लगाया जाएगा
  2. यह डब्ल्यूएचओ द्वारा गाजा में 25 वर्षों में पहले पोलियो मामले की पुष्टि के बाद हुआ है
  3. इजराइल और हमास ने टीकाकरण अभियान में एजेंसियों के साथ सहयोग करने की बात कही

Israel-Hamas Conflict Update: इजराइल और हमास ने गाजा में लड़ाई (Israel-Hamas War) में तीन दिन के विराम पर सहमति जताई है ताकि युद्धग्रस्त फिलिस्तीनी क्षेत्र में 640,000 बच्चों को पोलियो के खिलाफ टीकाकरण (polio vaccinations) के पहले दौर की अनुमति दी जा सके। टीकाकरण रविवार से शुरू होगा। WHO के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि इजरायल की सेना और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने गाजा में लड़ाई में तीन अलग-अलग, तीन-दिवसीय विराम पर सहमति जताई है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के फिलिस्तीनी क्षेत्रों के वरिष्ठ अधिकारी रिक पीपरकोर्न ने कहा कि टीकाकरण अभियान रविवार को शुरू होने वाला है, जिसमें सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे (स्थानीय समय) के बीच विराम होगा।

End Of Feed