होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

खतरे में इजराइल-हमास सीजफायर समझौता, नेतन्याहू ने 620 फलस्तीनी कैदियों की रिहाई को रोका

हमास की ओर इजराइली कैदियों की रिहाई के बाद भी इजराइल ने फलस्तीनी कैदियों को रिहा नहीं किया है। इजराइल को 620 कैदियों को रिहा करना था।

hamashamashamas

इजराइलियों बंधकों को रिहा करते हुए हमास

इजराइल और हमास के बीच शांति समझौता खटाई में जाता दिख रहा है। हमास की ओर से इजराइली बंधकों की रिहाई के बाद अब इजराइल ने फलस्तीनी कैदिया को रिहा करने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद अब हमास का भी भड़कना तय है। इजराइल ने अपने बंधकों की रिहाई में अपमानजनक तरीका अपनाने का दावा करते हुए यह कदम उठाया है।

ये भी पढ़ें- Pope Francis Health: पोप फ्रांसिस की हालत हुई बहुत खराब, कभी भी बिगड़ सकती है स्थिति; पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में हैं भर्ती

620 फलस्तीनी कैदियों को किया जाना था रिहा

इजराइल ने कहा है कि सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों की रिहाई तब तक नहीं की जाएगी ‘‘जब तक कि गाजा में बंधक बनाकर रखे गए और लोगों की रिहाई सुनिश्चित नहीं हो जाती तथा बंधकों को अपमानजनक तरीके से सौंपना’’ बंद नहीं किया जाता। देश के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने यह बयान रविवार को उस समय दिया जब कैदियों को ले जा रहे वाहन ‘ऑफर जेल’ के मुख्य द्वार से बाहर निकलने के बाद अंदर लौट गए। हमास ने छह इजराइली बंधकों को शनिवार को रिहा कर दिया था। इसके तुरंत बाद 620 फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाना था लेकिन अभी तक ऐसा नहीं किया गया है।

End Of Feed