Israel Hamas Ceasefire: गाजा में युद्धविराम लागू, इजरायल को मिल गई बंधकों की लिस्ट, पीएम नेतन्याहू ने किया ऐलान

Gaza ceasefire begins: हमास द्वारा रिहा किए जाने वाले बंधकों की पहली सूची साझा किए जाने के बाद गाजा में संघर्ष विराम शुरू हो गया है।

गाजा संघर्ष विराम समझौता लागू

Israel Hamas Ceasefire: ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हमास (Hamas) ने कहा कि उसने तीन इज़रायली बंधकों के नाम जारी किए हैं, जिन्हें वह रविवार को रिहा करने की योजना बना रहा था, जिससे गाजा में संघर्ष विराम का रास्ता साफ हो गया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, हमास ने कहा कि वह रविवार को संघर्ष विराम समझौते के तहत तीन महिला बंधकों, रोमी गोनेन, एमिली दमारी और डोरोन स्टीनब्रेचर को रिहा करेगा।

यह संघर्ष विराम लगभग तीन घंटे की देरी के बाद स्थानीय समयानुसार 11.15 बजे (9.15 GMT) से प्रभावी हुआ है। संघर्ष विराम समझौते का यह चरण 42 दिनों तक चलने की उम्मीद है।

इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा, 'बंधकों की रिहाई के लिए रूपरेखा के अनुसार, गाजा में पहले चरण का संघर्ष विराम 11:15 बजे प्रभावी होगा।' इज़राइल ने पहले कहा था कि वह गाजा में तब तक लड़ाई जारी रखेगा जब तक उसे हमास द्वारा रिहा किए जाने वाले 33 बंधकों की सूची नहीं मिल जाती।

End Of Feed