Israel-Hamas War: LIVE रिपोर्टिंग के बीच.. रॉकेट फटा! टाइम्स नाउ नवभारत के रिपोर्टर प्रदीप दत्ता की आंखो देखी, देखें ये Video

इजराइल और हमास की जंग के वीडियो अब तक यू-ट्यूब और सोशल मीडिया पर आपने देखे होंगे, मगर पहली बार टाइम्स नाउ नवभारत के रिपोर्टर प्रदीप दत्ता वो आंखो देखी देखेंगे जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा

Sawal Public Ka: इजराइल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच भारी जंग जारी है। इजराइली सेना ताबड़तोड़ हमला कर रही है। इजराइल और गाजा में अब तक करीब 3,600 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इसी बीच इज़राइल का दावा है कि उसने गाजा सीमा क्षेत्रों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है। एयर-स्ट्राइक्स के बीच हरतरफ डरावना मंजर देखने को मिल रहा है। देखिTimes Now Navbharat पर Ground जीरो से Exclusive War Report..

इजराइल के जिस आयरन डोम को दुनिया का बेहतरीन डिफेंस सिस्टम माना जाता है,उसके नीचे रिपोर्टर हो, तो क्या होगा ? कल्पना कीजिए, अगर रॉकेट कुछ मीटर की ऊंचाई पर फट रहा हो, तो किस तरह हार्ट बीट बढ़ी होगी । हमास के आतंकियों ने चंद घंटे के भीतर इजराइल के सेरॉट को थर्रा दिया, टाइम्स नाउ नवभारत की टीम वॉर रिपोर्टिंग कर रही थी, ठीक उसी वक्त बैक टू बैक तीन बार रॉकेट अटैक हुए । पहली बार 2 रॉकेट । फिर 10 रॉकेट । अगली बार फिर 5 रॉकेट ।सेरॉट में कब रॉकेट आकर गिर जाए । कब बम फट जाए, कब गोलियों की तड़तड़ाहट शुरू हो जाए, कोई नहीं जानता । जंग के इस मोर्चे पर प्रदीप दत्ता के सामने वही हुआ ।

यहां रिपोर्टिंग करना बेहद चैलेंजिंग

यहां रिपोर्टिंग करना इसलिए भी चैलेंजिंग है क्योंकि गाजा पट्टी से सेरॉट की दूरी बहुत ज्यादा नहीं । महज एक किलोमीटर की दूरी पर है ये बैटलफील्ड,हमास ने इजराइल पर रॉकेट अटैक किए, तो सबसे पहले यहीं पर कब्जा किया था । इसी इलाके में उसके आतंकी पैराग्लाइडिंग कर घुसे थे और निहत्थे लोगों पर गोलियां बरसाई । 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल के 30 लोगों को सेरॉट में मार डाला था ।

जान जाने का रिस्क है, सायरन की आवाज आती रहती है

फायरिंग रेंज में होने की वजह से यहां खतरा हर सेकंड रहता है । जान जाने का रिस्क है । सायरन की आवाज आती रहती है । हालांकि इन सबके बावजूद प्रदीप दत्ता बैटलग्राउंड में डटे हैं। हमास के आतंकी जिन रॉकेट से अटैक कर रहे हैं, वो कितने खतरनाक हैं, ये भी कैमरे पर देख लीजिए ।खुलासा हुआ है कि हमास के आतंकी इन रॉकेट्स को लोहे की ट्यूब और पानी की पाइप से बना रहे हैं । जिसका मतलब...अगर कोई इसकी चपेट में आया, तो काम तमाम ।

गाजा पट्टी के बिल्कुल नजदीक...पहली बार किसी इंडियन टेलीविजन का कैमरा पहुंचा

गाजा पट्टी के बिल्कुल नजदीक...पहली बार किसी इंडियन टेलीविजन का कैमरा पहुंचा । तो हर तरफ बर्बादी का मंजर नजर आया । कार पर गोलियों के निशान बता रहे हैं कि हमास का खूनी मंजर कितना खौफनाक रहा होगा ।हमास ने बुधवार को जितने रॉकेट दागे, उसमें से बहुत को आयरन डोम ने फेल कर दिया । मगर 5 रॉकेट ऐसे थे, जो सेरॉट इलाके में गिरे ।एक रॉकेट स्कूल पर गिरा । एक रॉकेट ने पार्किंग को निशाना बनाया, 3 रॉकेट घरों को टारगेट कर छोड़े गए थे इन हमलों से घरों का क्या हाल हुआ...वो तस्वीरें भी टाइम्स नाउ नवभारत के कैमरे में कैद हुई।

सबकुछ चीख-चीखकर हमास की बेरहमी को बयां कर रहा है

इजराइल ने अपनी एक्स्ट्रा फोर्स को सेरॉट में उतार दिया है । गाजा पट्टी से लगने वाले इलाके को सील कर दिया है । जहां 7 अक्टूबर से हमास रॉकेट गिरा रहा है, वहां से इजराइली फोर्स हाहाकार मचा रही है । हालांकि जंग के मैदान की जो तस्वीर फिलहाल नजर आ रही है...वो अगले कई घंटों तक नहीं बदलने वाली । सबकुछ चीख-चीखकर हमास की बेरहमी को बयां कर रहा है ।इजराइल का संकल्प है । हमास के आतंकियों का जब तक मटियामेट नहीं होगा, जब तक रॉकेट अटैक का बदला पूरा नहीं होगा...उसका ऑपरेशन रुकने वाला नहीं हमास के 2200 से ज्यादा ठिकाने तबाह किए जा चुके हैं ।

हमास के ट्रेनिंग अड्डे को मिट्टी में मिलाया जा रहा है

आतंकी हमले के मास्टरमाइंड के घर को खाक कर दिया है । हमास के ट्रेनिंग अड्डे को मिट्टी में मिलाया जा रहा है, अमेरिका की मदद मिलने के बाद इजराइल का मैसेज क्लीयर है । आग की जो चिंगारी हमास ने लगाई...इजराइल उसे राख बनाएगा । हमास के खात्मे की आखिरी स्ट्राइक...इसी बार होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited