Israel-Hamas War: LIVE रिपोर्टिंग के बीच.. रॉकेट फटा! टाइम्स नाउ नवभारत के रिपोर्टर प्रदीप दत्ता की आंखो देखी, देखें ये Video

इजराइल और हमास की जंग के वीडियो अब तक यू-ट्यूब और सोशल मीडिया पर आपने देखे होंगे, मगर पहली बार टाइम्स नाउ नवभारत के रिपोर्टर प्रदीप दत्ता वो आंखो देखी देखेंगे जो आपके रोंगटे खड़े कर देगा

Sawal Public Ka: इजराइल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच भारी जंग जारी है। इजराइली सेना ताबड़तोड़ हमला कर रही है। इजराइल और गाजा में अब तक करीब 3,600 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इसी बीच इज़राइल का दावा है कि उसने गाजा सीमा क्षेत्रों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है। एयर-स्ट्राइक्स के बीच हरतरफ डरावना मंजर देखने को मिल रहा है। देखिTimes Now Navbharat पर Ground जीरो से Exclusive War Report..

संबंधित खबरें

इजराइल के जिस आयरन डोम को दुनिया का बेहतरीन डिफेंस सिस्टम माना जाता है,उसके नीचे रिपोर्टर हो, तो क्या होगा ? कल्पना कीजिए, अगर रॉकेट कुछ मीटर की ऊंचाई पर फट रहा हो, तो किस तरह हार्ट बीट बढ़ी होगी । हमास के आतंकियों ने चंद घंटे के भीतर इजराइल के सेरॉट को थर्रा दिया, टाइम्स नाउ नवभारत की टीम वॉर रिपोर्टिंग कर रही थी, ठीक उसी वक्त बैक टू बैक तीन बार रॉकेट अटैक हुए । पहली बार 2 रॉकेट । फिर 10 रॉकेट । अगली बार फिर 5 रॉकेट ।सेरॉट में कब रॉकेट आकर गिर जाए । कब बम फट जाए, कब गोलियों की तड़तड़ाहट शुरू हो जाए, कोई नहीं जानता । जंग के इस मोर्चे पर प्रदीप दत्ता के सामने वही हुआ ।

संबंधित खबरें

यहां रिपोर्टिंग करना बेहद चैलेंजिंग

संबंधित खबरें
End Of Feed