Israel Hamas War: हमास के रॉकेट हमले में मारे गए फ्रांस के 21 नागरिक, 11 हैं लापता

Israel Hamas War: इजराइल ने मंगलवार को दक्षिणी गाजा के इलाकों में बमबारी की, जहां इसने फलस्तीनियों को अपने संभावित जमीनी हमले से पहले क्षेत्र खाली करने को कहा था। हमले में कई लोग मारे गए हैं।

हमास के हमले में फ्रांस के 21 लोगों की मौत

Israel Hamas War: हमास और इजराइल के बीच जारी जंग में दूसरे देश के नागरिकों को भी अपनी जान गंवानी पड़ रही है। अमेरिका, नेपाल के बाद अब फ्रांस के नागरिकों की जानकारी सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार फ्रांस के 21 नागरिकों की मौत हमास के रॉकेट हमले में हो गई है। साथ ही 11 फ्रेंच नागरिक अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

क्या बोला फ्रांस

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने मंगलवार को अलबानिया में बातचीत के दौरान कहा कि उनकी सरकार गाजा में बंधक बनाए गए अपने नागरिकों को रिहा कराने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। मैक्रों ने कहा- "यह इजराइली नागरिकों, फलस्तीनी आम लोगों और पूरे क्षेत्र के लिए मुश्किल समय है। यह दिखाता है कि (अनसुलझा) मुद्दा राजनीतिक है और इसे शांतिपूर्ण प्रक्रिया के बिना सुलझाया नहीं जा सकता है।"

इजराइल का पलटवार

इजराइल ने मंगलवार को दक्षिणी गाजा के इलाकों में बमबारी की, जहां इसने फलस्तीनियों को अपने संभावित जमीनी हमले से पहले क्षेत्र खाली करने को कहा था। हमले में कई लोग मारे गए हैं। इजराइल ने कहा कि हमला हमास चरमपंथियों को लक्षित था, जिसका इस क्षेत्र पर शासन है।

End Of Feed