Israel Hamas War: गाजा स्काईलाइन पर विस्फोट, इससे पहले इजरायली हमले में मारे गए 30 लोग

Blast on Gaza skyline: इजरायल अपने दुश्मनों के खिलाफ लगातार कार्रवाई को अंजाम दे रहा है। इसी बीच उत्तरी गाजा के बेत लाहिया में उसने स्ट्राइक को अंजाम दिया। जिसके बाद गाजा स्काईलाइन पर विस्फोट एक बड़ा विस्फोट देखने को मिला। बताया जा रहा है कि इस विस्फोट में दर्जनों लोग घायल हैं।

गाजा के बेत लाहिया में इजरायल ने किए कई हमले।

Israeli Strike on Northern Gaza: बेत लाहिया में पहले इजरायली हमले में कम से कम 30 लोगों के मारे जाने के बाद सोमवार की सुबह उत्तरी गाजा स्काईलाइन (Gaza skyline) पर एक बड़ा विस्फोट देखा गया। बेत लाहिया में कमाल अदवान अस्पताल के निदेशक होसम अबू सफिया ने कहा कि इजरायली हमले में दर्जनों लोग घायल हुए हैं और अन्य लोग संभवतः मलबे के नीचे दबे हुए हैं।

बेत लाहिया में "आतंकवादी ठिकानों" पर कई हमले

भागते हुए निवासियों ने एपी को बताया कि घरों को निशाना बनाया गया है। पहले इजरायली सेना ने एक बयान में कहा था कि उसने बेत लाहिया में "आतंकवादी ठिकानों" पर कई हमले किए और नागरिकों को "सक्रिय युद्ध क्षेत्र" से निकालने के प्रयास जारी हैं।

इजरायली सेना ने फिर से उत्तरी गाजा में आक्रामक रुख अपनाया है और कहा है कि हमास के आतंकवादी फिर से संगठित हो गए हैं। इजरायल की सेना ने कहा कि रविवार को उत्तरी गाजा में दो सैनिक मारे गए।

End Of Feed