Israel Hamas War: इजरायल-हमास जंग का 5वां दिन, 10 प्वाइंट्स में समझें अब तक क्या-क्या हुआ
Israel Hamas War News: अमेरिका हर तरीके से इजरायल का सहयोग कर रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री इजरायल की यात्रा पर जाएंगे। व्हाइट हाउस ने कहा है कि ईरान की मिलीभगत से हमास ने इजरायल पर हमले किए। हमास ने इजरायल के दूसरे शहर अश्कलोन पर भी रॉकेट दागे हैं। इस शहर में सायरन बजने के बाद लोगों को सुरक्षित जगहों पर शरण लेते हुए देखा गया।
हमास ने गत 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया।
Israel Hamas War News: इजरायल-हमास युद्ध बुधवार को पांचवें दिन में प्रवेश कर गया। आतंकवादी संगठन हमास ने शनिवार सुबह इजरायल पर करीब 5000 रॉकेट दागे। इसके बाद से इजरायल ने जवाबी कार्रवाई शुरू की। इस लड़ाई में अब तक दोनों तरफ करीब 1600 लोगों मारे जा चुके हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि लड़ाई उन्होंने शुरू नहीं की लेकिन इसे वह खत्म करेंगे। बेंजामिन ने कहा है कि वह इस इलाके का नक्शा बदल देंगे। हमास पर इजरायल की कार्रवाई को पश्चिमी देशों सहित अन्य मुल्कों का समर्थन मिला है। अमेरिका हर तरीके से इजरायल का सहयोग कर रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री इजरायल की यात्रा पर जाएंगे। व्हाइट हाउस ने कहा है कि ईरान की मिलीभगत से हमास ने इजरायल पर हमले किए। हमास ने इजरायल के दूसरे शहर अश्कलोन पर भी रॉकेट दागे हैं। इस शहर में सायरन बजने के बाद लोगों को सुरक्षित जगहों पर शरण लेते हुए देखा गया।
- गत सात अक्टूबर की सुबह हमास ने जल, थल और नभ से इजरायल पर हमला बोला। इसके बाद इजरायल ने गाजा शहर पर बमबारी शुरू की। ताजा रिपोर्टों के मुताबिक हमास के हमले में इजरायल में कम से कम 900 लोगों की मौत हुई है और 2600 से ज्यादा लोग घाय हुए हैं। रिपोर्टों के मुताबिक इजरायल की बमबारी में फिलीस्तीन में 770 से ज्यादा लोगों की जान गई है।
- फिलीस्तीन के स्वास्थ्य मंत्री गजा में कहा कि इजरायल के हवाई हमले में कम से कम 770 फिलीस्तीनी नागरिकों की मौत हुई है और करीब 4,000 लोग घायल हुए हैं। मरने वालों में महिलाएं एवं बच्चे शामिल हैं।
- कनाडा की विदेश मंत्री मेलनी जोली ने मंगलवार को कहा कि उनका देश इजरायल में फंसे अपने नागरिकों को बाहर निकालने के लिए एयरलिफ्ट की योजना पर काम कर रहा है। इस काम में कनाडा की सेना का सहयोग लिया जाएगा।
- अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने गाजा पट्टी से इजराइल पर किए गए चौंकाने वाले अप्रत्याशित हमले के लिए आतंकवादी समूह हमास की मंगलवार को निंदा की। इन हमलों में कम से कम 14 अमेरिकी नागरिकों की मौत हुई है। बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने जमीनी स्थिति पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की।
- नेपाल सरकार ने मंगलवार को कहा कि इजराइल में मौजूद सभी नेपाली छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।
- इससे एक दिन पहले ही नेपाल के विदेश मंत्रालय ने बताया था कि फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के रॉकेट हमलों में इजराइल में नेपाल के 10 नागरिकों की मौत हो गई है तथा चार अन्य घायल हुए हैं।
- इजराइल पर चरमपंथी हमास के हमले के चलते फंसे रहने के बाद वापस भारत लौटी अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने मंगलवार को कहा कि वे 36 घंटे उनके जीवन के ‘सबसे अविस्मरणीय और चुनौतीपूर्ण’थे। अभिनेत्री अपनी फिल्म ‘अकेली’ की स्क्रीनिंग के लिए हाइफा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए इजराइल गई थीं।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को अपने इजराइली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू से कहा कि इस मुश्किल घड़ी में भारत के लोग उनके देश के साथ दृढ़ता से खड़े हैं। इजराइल के प्रधानमंत्री ने हमास के खिलाफ जवाबी हमलों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन कर अद्यतन स्थिति से अवगत कराया।
- मशहूर इजराइली अभिनेता लियोर रेज ने कहा कि वह इजराइल-हमास संघर्ष के मद्देनजर बमबारी वाले शहर देरोत से दो परिवारों को निकालने के लिए स्वयंसेवक समूह 'ब्रदर्स इन आर्म्स' से जुड़ गए हैं। रेज, वेब सीरीज 'फौदा' के अभिनेता और इसके सह-निर्माता हैं।
- इजराइल और हमास के बीच युद्ध में पिस रहे आम लोगों की मदद के लिए मानवाधिकार समूह परेशानी का सामना कर रहे हैं। साथ ही उन्हें इस समय सहायता अभियान चलाने के दौरान अपनी सुरक्षा की भी चिंता सता रही है। गाजा की नाकाबंदी बढ़ने से उनके प्रयासों में और भी मुश्किलें पैदा हो गई हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
बाल-बाल बचे WHO प्रमुख टेड्रोस, सना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई बमबारी; UN ने की हमले की निंदा
क्या रूस के हमले के बाद क्रैश हुआ अजरबैजान एयरलाइंस का विमान? उठ रहे सवाल, कजाकिस्तान कर रहा जांच की मांग
भारत-बांग्लादेश के रिश्तों के लिए कैसा रहा साल 2024? 5 पॉइंट में समझिए सबकुछ
गाजा पर टूटा फिर इजरायल का कहर, इजरायली हमले में मारे गए पांच पत्रकार
Gaza War: गाजा में फिर कहर बरपा रहा इजराइल, एयर स्ट्राइक में 23 लोगों की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited