Israel Hamas War: 'हमास' आतंकियों की ट्रेनिंग का Exclusive Video, इजरायल पर हमले से पहले की थी पूरी प्रैक्टिस!

इजराइल और हमास आतंकवादियों के बीच जारी लड़ाई के बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि हमास के आतंकी वॉर जोन में प्रैक्टिस (Hamas Training) करते दिख रहे हैं।

इजराइल ने हमास आतंकवादियों के हमले के जवाब में सोमवार को गाजा पट्टी में हमले तेज कर दिए और पूरी तरह से नाकाबंदी कर वहां खाद्य सामग्री, ईंधन और अन्य सामान की आपूर्ति रोक दी है, वहीं हमास ने भी कहा कि अगर बिना पूर्व चेतावनी के नागरिकों को निशाना बनाकर हमले किए जाते हैं, तो वह बंधक बनाए गए इजराइलियों को मौत के घाट उतार देगा। इस युद्ध में दोनों पक्षों के करीब 1,600 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं आतंकी संगठन हमास की ट्रेनिंग का एक नया वीडियो (Hamas Training Video) सामने आ रहा है, जिसमें हमास के आतंकी वॉर जोन में प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे है। बताया जा रहा है कि इजरायल (Israel) पर हमले से पहले आतंकियों ने हमले के लिए पूरी ट्रेनिंग ली थी।

हजारों निवासी अपने घरों को छोड़कर चले गए हैं

गौर हो कि युद्ध के तीसरे दिन इजराइल हमास द्वारा दक्षिणी शहरों में किए गए हमलों में मारे गए लोगों के शव तलाश रहा है। बचाव कर्मियों ने एक छोटे कृषि समुदाय बीरी से 100 शव बरामद किए हैं। वहीं, गाजा में लगातार जारी हवाई हमलों में इमारतों के जमींदोज होने के कारण हजारों निवासी अपने घरों को छोड़कर चले गए हैं।

End Of Feed