Israel Hamas War :हमास के कितने 'Head' कटे..कितने बचे? एक आंख वाला 'बगदादी'..फंसा !-Video

Israel Hamas War update:इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के बीच खबरें आ रही हैं कि इजरायल हमास के आंतकियों को चुन-चुनकर मार रहा है।

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध

इजरायल और हमास के बीच युद्ध में बताते हैं कि इजरायल का प्रण है कि हर उस आतंकी का हिसाब होगा जिसमे 7 अक्टूबर की भयानक साजिश रची, टॉरगेट पर हमास के टॉप कमांडर्स के नाम हैं, इसमें सुबसे उपर नाम है इस्माइल हानिया फिर मुहम्मद दाइफ, मरवान इस्सा आदि 7 नाम हैं जिनसे इजरायल ऐसा बदला लेने वाला है जिसे इनकी सात पुश्तें भी नहीं भूल पायेंगी।

इजरायल का दावा है कि हमास के 1500 आतंकी मारे जा चुके हैं, 250 से ज्यादा गिरफ्तार किए गए हैं वहीं करीब 20 हजार निशाने पर हैं।

वहीं इजराइल की सेना ने कहा कि उसने गाजा पट्टी में हवाई, जमीनी और नौसैनिक बलों को शामिल करते हुए एक 'समन्वित' हमले की तैयारी की है, सेना ने शनिवार रात अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि वह व्यापक स्तर पर हमला करने की तैयारी कर रही है।

End Of Feed