मिडिल ईस्ट में बढ़ रहा जंग का दायरा: सीरिया ने इजराइल पर दागे रॉकेट, IDF ने भी दिया मुंहतोड़ जवाब

Israel Hamas War: इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने ट्वीट कर बताया कि कल सीरिया से इजराइल की ओर रॉकेट लॉन्च किया गया था, जिसके जवाब में IDF के लड़ाकू विमानों ने सीरियाई सेना से संबंधित सैन्य बुनियादी ढांचे और मोर्टार लॉन्चरों को निशाना बनाया है। इस हमले के बाद मिडिल ईस्ट में हालात काफी तनावपूर्ण हो गए हैं।

Israel Hamas War

इजराइल हमास संघर्ष

Israel Hamas War: इजराइल पर हमास के हमले के बाद गाजा पट्टी पर शुरू हुई जंग की आंच पूरे मिडिल ईस्ट में फैलती जा रही है। एक तरफ ईरान लगातार इजराइल को धमकी दे रहा है तो अब सीरिया भी इस संघर्ष में कूद पड़ा है। जानकारी के मुताबिक, सीरिया ने कल (मंगलवार) इजराइल की ओर रॉकेट दाग दिया। इसके बाद बुधवार तड़के इजराइली सेना की ओर से भी जवाबी हमला किया गया है।

इजराइली डिफेंस फोर्सेस ने ट्वीट कर बताया कि कल सीरिया से इजराइल की ओर रॉकेट लॉन्च किया गया था, जिसके जवाब में IDF के लड़ाकू विमानों ने सीरियाई सेना से संबंधित सैन्य बुनियादी ढांचे और मोर्टार लॉन्चरों को निशाना बनाया है। सीरियन आर्मी के ठिकानों पर बमबारी की गई है। इस हमले के बाद मिडिल ईस्ट में हालात काफी तनावपूर्ण हो गए हैं। इजराइली सेना ने कहा कि उसने सीरिया से दो रॉकेट लॉन्च की पहचान की थी, जो मंगलवार देर रात इजराइल में घुसे थे।

इजराइल ने हमास के 400 ठिकानों पर किया हमला

वहीं, इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने मंगलवार को कहा कि उसने पिछले 24 घंटों में कम से कम 400 आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है। इसमें कहा गया है कि हवाई हमलों ने इजराइल पर रॉकेट दागने के लिए हमास के ठिकानों को नष्ट कर दिया है और आतंकवादियों को समुद्र के रास्‍ते इजरायल में घुसपैठ करने की सुरंग को भी नष्ट कर दिया है। आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि उसने गुर्गों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले हमास कमांड सेंटरों को नष्ट कर दिया है, साथ ही कहा कि वह इस तरह के हमले करना जारी रखेगा।

हमास के खात्मे तक जारी रहेगी जंग

इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनका देश गाजा पट्टी में लक्ष्यों पर हमला करना बंद नहीं करेगा, जब तक कि हमास पूरी तरह से नष्ट नहीं हो जाता। नेतन्याहू ने यह बात इजरायली रक्षा बलों की एक विशेष इकाई याहलोम के सैनिकों के साथ बातचीत करते हुए कही। उन्होंने सैनिकों से कहा कि इजरायल युद्ध के अगले चरण की प्रतीक्षा कर रहा है जो जल्द ही आएगा। नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल जबरदस्त ताकत से दुश्मन पर हमला कर रहा है और आतंकी संगठन हमास को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इजरायली सेना उत्तरी इलाकों के साथ-साथ वेस्ट बैंक में भी हमले कर रही है।

(एजेंसी इनपुट)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited