इजराइल ने लेबनान में बने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर किया हवाई हमला, हथियार कारखाने हुए तबाह
Israel-Hamas War: इजराइल वायु सेना (आईएएफ) के लड़ाकू विमानों ने लेबनान के बेका क्षेत्र में हिज़्बुल्लाह आतंकवादी संगठन के ठिकानों पर रात के समय हमला किया। इस हमले में हिजबुल्लाह के कई हथियार कारखाने पूरी तरह से तबाह हो गए।

हिजबुल्लाह के ठिकानों पर इजराइल ने किया हवाई हमला
Israel-Hamas War: इजराइल रक्षा बलों (IDF) ने बताया कि इजराइल वायु सेना (आईएएफ) के लड़ाकू विमानों ने लेबनान के बेका क्षेत्र में हिज़्बुल्लाह आतंकवादी संगठन के ठिकानों पर रात के समय हमला किया। आईडीएफ ने कहा कि इससे इज़राइल के घरेलू मोर्चे और उसके बलों को खतरा है। जिन ठिकानों पर हमला किया गया, उनमें सीरिया- लेबनान सीमा पर हथियारों के विकास और उत्पादन के लिए भूमिगत बुनियादी ढांचा और पारगमन बुनियादी ढांचा वाला एक सैन्य स्थल भी शामिल था, जिसके माध्यम से आतंकवादी संगठन हिजबुल्लाह हथियारों को स्थानांतरित करने की कोशिश करता है।
हिजबुल्लाह के ड्रोन को इजराइली सेना ने किया तबाह
साथ ही, आईडीएफ ने कहा कि हिजबुल्लाह का एक ड्रोन जो गुरुवार को इजराइल की ओर बढ़ा और जिसे आईएएफ ने रोक दिया, वह इजराइल और लेबनान के बीच समझौते का उल्लंघन है। इस बीच, पूर्वी लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में दो लोग मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए। आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार लेबनान के सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय के पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने एक बयान जारी किया। बयान में उन्होंने पुष्टि की है कि शुक्रवार को इजरायली हवाई हमलों में बेका क्षेत्र के एक गांव को निशाना बनाया गया, जिसमें कई लोग हताहत हुए। नाम न बताने की शर्त पर एक सूत्र ने सिन्हुआ को बताया कि इजरायली युद्धक विमानों ने शुक्रवार को भोर में चार हवाई हमले किए। इन हमलों में जनता और पूर्वी लेबनान में लेबनान-सीरियाई सीमा पर अवैध क्रॉसिंग को निशाना बनाया गया।
सूत्र ने आगे कहा कि इजरायली जेट विमानों ने टारगेट पर हवा से जमीन पर मार करने वाली 8 मिसाइलें दागीं। इन हमलों में कई लोग हताहत हुए, एक ट्रक नष्ट हो गया और लेबनान और सीरिया को जोड़ने वाली अवैध क्रॉसिंग को काफी नुकसान पहुंचा। लेबनान की सरकारी राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (एनएनए) ने बताया कि इजरायली युद्धक विमानों ने शुक्रवार को सुबह करीब 3:00 बजे बेका क्षेत्र में पूर्वी पर्वत श्रृंखला पर कई हवाई हमले किए। इसमें कहा गया है कि हमलों ने अल-वावियात क्षेत्र में बैटरी और स्क्रैप मेटल ले जा रहे एक ट्रक को निशाना बनाया। साथ ही हमलों में पूर्वी लेबनान के हनीदर शहर के बाहरी इलाके के पास जब्ब अल-वार्ड क्रॉसिंग भी शामिल है। लेबनानी नागरिक सुरक्षा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सिन्हुआ को बताया कि बचाव दल ने टारगेट वाले स्थान से दो शवों और कई घायल व्यक्तियों को बेका क्षेत्र के अस्पतालों में पहुंचाया है। घायलों में से एक की हालत गंभीर है, और बचाव कार्य अभी भी जारी है। 27 नवंबर, 2024 से इजरायल और लेबनान के बीच युद्ध विराम समझौता लागू है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

लंदन के चैथम हाउस के बाहर विदेश मंत्री जयशंकर पर हमले की कोशिश, खालिस्तान समर्थकों ने फाड़ा तिरंगा-Video

भारत के व्यापार और निवेश क्षेत्रों का हुआ विस्तार, लंदन में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

डोनाल्ड ट्रम्प ने हमास को दी अंतिम चेतावनी, बोले- 'बंधकों को अभी रिहा करें, नहीं तो आपको बहुत कुछ पड़ेगा भुगतना'

ग्रीस में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प, रेल दुर्घटना पर निंदा प्रस्ताव का विरोध कर रहे थे लोग

'जस्टिन ट्रूडो सत्ता में बने रहने के लिए टैरिफ मुद्दे का कर रहे इस्तेमाल...' ट्रम्प ने टैरिफ संकट पर की कनाडाई प्रधानमंत्री की आलोचना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited