Israel Hamas war: जारी है गाजा पट्टी पर बमों की बरसात, अब तक मारे जा चुके हैं 8 हजार लोग, 20 हजार से ज्यादा घायल

Israel Hamas war: इज़रायली सरकार के अनुसार, हमास आतंकवादियों द्वारा अचानक किए गए हमले में इज़रायल में 1,400 से अधिक लोग मारे गए, जिनमें कम से कम 310 सैनिक भी शामिल थे।

इजराइल के हमलों में हजारों लोगों की मौत

Israel Hamas war: इजराइल हमास की लड़ाई में गाजा के हजारों लोग मारे जा चुके हैं। हमास के रॉकेट हमलों के बाद गाजा पट्टी पर इजराइली वायुसेना का हवाई हमला जारी है। गाजा पट्टी पर इजराइल बमों की बरसात कर रहा है, जिसमें 8 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।

गाजा में कुल कितनी मौतें

हमास शासित गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, फिलीस्तीन में मरने वालों की संख्या 8,000 से अधिक हो गई है, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं। क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में हिंसा और इज़रायली छापे में 110 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं। बयान के अनुसार गाजा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,005 फिलिस्तीनियों तक पहुंच गई है, जिनमें 3,300 से अधिक नाबालिग और 2,000 से अधिक महिलाएं शामिल हैं।

End Of Feed