हमास पर कहर बरपा रहा इजरायल, हवाई हमले में फिर 18 लोगों की मौत; ईरान बोला- गाजा में नरसंहार रोक सकता है भारत

Israel-Hamas War: रविवार को हुए गाजा मस्जिद पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 18 लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए। इसकी जानकारी फलस्तीन अस्पताल ने दी। मस्जिद पर हमला तब हुआ जब फिलिस्तीनी क्षेत्र में इजरायल का युद्ध अपनी पहली वर्षगांठ के करीब पहुंच रहा था। इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि उसने हमास के आतंकवादियों पर एक सटीक हमला किया।

इजरायल के हवाई हमले में फिर 5 लोगों की मौत

Israel-Hamas War: इजरायल गाजा पट्टी में हमास पर कहर बनकर टूट रहा है। रविवार तड़के गाजा मस्जिद पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 18 लोग मारे गए और 20 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, मध्य गाजा पट्टी में दीर अल-बलाह में अल-अक्सा अस्पताल के पास मस्जिद पर हमला तब हुआ जब फिलिस्तीनी क्षेत्र में इजरायल युद्ध की अपनी पहली वर्षगांठ के करीब पहुंच रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि मस्जिद का इस्तेमाल विस्थापित लोगों को रखने के लिए किया जा रहा है, वहां काफी लोग थे।
इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि उसने हमास के आतंकवादियों पर एक सटीक हमला किया, जो एक इमारत में कमांड और नियंत्रण केंद्र के भीतर काम कर रहे थे। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक गाजा पर इजरायल के बाद के सैन्य हमले में लगभग 42000 फिलिस्तीनी लोग मारे गए हैं। दशकों पुराने इजरायली-फिलिस्तीनी संघर्ष में नवीनतम रक्तपात तब शुरू हुआ जब फिलिस्तीन के हमास के आतंकवादियों ने 7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हमला किया, जिसमें 1200 लोग मारे गए और लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया गया।
End Of Feed