इजरायल-हमास जंगः'गाजा में बदल जाएगा बेरूत अगर...', हिजबुल्लाह को PM नेतन्याहू की खुली धमकी

Israel Hamas War Latest Update: इस बीच, अमेरिका के व्हाइट हाउस ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन (जिन्होंने इज़राइल-हमास संघर्ष को प्राथमिकता दी है) ने नेतन्याहू और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला-द्वितीय से "गाजा में ताजा घटनाक्रम" को लेकर बातचीत की है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Israel Hamas War Latest Update: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को खुली धमकी दी है। रक्षा बलों के उत्तरी कमान के मुख्यालय की यात्रा के दौरान उन्होंने कहा है कि अगर हिजबुल्लाह ने हमास के साथ इजरायल के युद्ध में दूसरा मोर्चा खोला तो बेरूत और दक्षिणी लेबनान में तबाही होगी।
बकौल नेतन्याहू, "अगर हिजबुल्लाह पूरी तरह से जंग शुरू करने का फैसला करता है तो वह अपने हाथों से बेरूत और दक्षिणी लेबनान (जो यहां से ज्यादा दूर नहीं हैं) को गाजा और खान यूनिस में बदल देगा।"
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र (यूएन) चीफ एंतोनियो गुतारेस की तीखी आलोचना करते हुए इजराइल ने गुरुवार को कहा कि उनका कार्यकाल ‘‘विश्व शांति के लिए खतरा है।’’
End Of Feed