Hamas को India की 'टेरर लिस्ट' में डालने का टाइम आ गया- बोले राजदूत, इजरायल ने कहा- जंग हमास को करेगी खत्म

Israel-Hamas War: इस बीच, इजराइल की ओर से कहा गया है कि यह युद्ध हमास को खत्म और बंधकों को रिहा करा सकता है। दरअसल, हमास ने सात अक्टूबर को इजराइल पर हमला कर 1,400 से अधिक लोगों की हत्या कर दी थी, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच युद्ध छिड़ गया। हमास नियंत्रित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल की जवाबी कार्रवाई में अब तक 7,700 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Israel-Hamas War: भारत में इज़राइल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा है कि अब हमास को हिंदुस्तान की आतंकवादी वाली सूची में जोड़ने का समय आ गया है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (पहले टि्वटर) पर उनकी यह टिप्पणी केरल में फिलिस्तीन समर्थक रैली में हमास के पूर्व प्रमुख खालिद मशाल की आभासी भागीदारी को लेकर आई है। हैरानी जताते हुए वह आगे बोले- मुझे विश्वास नहीं हो रहा है! हमास का आतंकी खालिद मशाल कतर से केरल के कार्यक्रम में 'बुलडोजर हिंदुत्व और रंगभेदी यहूदीवाद को उखाड़ फेंको' के नारे के तहत बोलता है।"

उन्होंने आगे अपने पोस्ट में बताया, "मशाल ने प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले लोगों से अपील की कि वे सड़कों पर उतरें और गुस्सा दिखाएं। लोग इसके साथ ही जिहाद के लिए तैयार रहें (इजरायल पर)। वे हमास को आर्थिक रूप से समर्थन दें। सोशल मीडिया पर फिलिस्तीनी कथा को बढ़ावा दें। अब हमास और आईएसआईएस को भी भारत की आतंकवादी सूची में जोड़ने का समय आ गया है।"

इधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात मिस्र के राष्‍ट्रपति अब्‍देल फतेह अल सिसी से बात की। उन्होंने इस दौरान इजराइल और फलस्तीन के बीच जारी युद्ध के मद्देनजर पश्चिम एशिया में बिगड़ती सुरक्षा और मानवीय स्थिति पर चिंता जताते हुए शांति तथा स्थिरता की शीघ्र बहाली पर जोर दिया। पीएम ने रविवार सुबह इस बाबत सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी।

End Of Feed