Israel-Hamas War:'आतंकी मुल्क' है इजरायल, पर अंत भी नजदीक...बरसे तुर्की के राष्ट्रपति, नेतन्याहू ने यूं किया पलटवार

Israel-Hamas War: वैसे, तुर्की के राष्ट्रपति ने नेतन्याहू पर गाजा को परमाणु बम से धमकाने का आरोप लगाया। उन्होंने चेताते हुए कहा, "मैं नेतन्याहू से कह रहा हूं...आपके पास परमाणु बम हैं। आप उनके जरिए धमकी दे रहे हैं। हम यह जानते हैं। और आपका अंत निकट है।"

israel gaza war

गाजा पट्टी में ताबड़तोड़ बमबारी के बाद विस्थापित हुए फिलिस्तीनी लोग यूएनडीपी के टेंट कैंप में।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Israel-Hamas War: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तय्यिप एर्दोगन ने इजरायल को "आतंकी मुल्क" करार दिया है। सत्तारूढ़ पार्टी को दिए हालिया भाषण में उन्होंने कहा- इजराइल एक शहर और उसके लोगों को पूरी तरह से नष्ट करने की रणनीति लागू कर रहा है। मैं बहुत स्पष्ट और स्पष्ट रूप से कहता हूं कि इज़राइल एक आतंकवादी राज्य है।

सीएनएन की खबर के मुताबिक, वह आगे बोले- हम यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएंगे कि गाजा के उत्पीड़ित लोगों की बेरहमी से हत्या करने वाले इजरायल के राजनीतिक और सैन्य नेताओं को अंतरराष्ट्रीय अदालतों में मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।

वैसे, तुर्की के राष्ट्रपति ने नेतन्याहू पर गाजा को परमाणु बम से धमकाने का आरोप लगाया। उन्होंने चेताते हुए कहा, "मैं नेतन्याहू से कह रहा हूं...आपके पास परमाणु बम हैं। आप उनके जरिए धमकी दे रहे हैं। हम यह जानते हैं और आपका अंत निकट है। आप जितने चाहें उतने परमाणु बम रख सकते हैं। आपके पास चाहे जो भी हो। आप बाहर जा रहे हैं।"

हालांकि, तुर्किश राष्ट्रपति की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए इज़राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "एक्स" (पहले टि्वटर) पर पलटवार करते हुए उन पर "हमास के आतंकवादी राज्य" का समर्थन करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा- इसके विपरीत ऐसी ताकतें हैं जो आतंकवादियों का समर्थन करती हैं। उनमें से एक हैं तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन, जो इज़राइल को आतंकवादी राज्य कहते हैं, लेकिन हमास के आतंकवादी राज्य का समर्थन करते हैं और तुर्की के अंदर ही तुर्की के गांवों पर बमबारी करा चुके हैं। ऐसे में हमें उनसे कोई लेक्चर नहीं सुनने वाले।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited