Israel-Hamas War:'आतंकी मुल्क' है इजरायल, पर अंत भी नजदीक...बरसे तुर्की के राष्ट्रपति, नेतन्याहू ने यूं किया पलटवार

Israel-Hamas War: वैसे, तुर्की के राष्ट्रपति ने नेतन्याहू पर गाजा को परमाणु बम से धमकाने का आरोप लगाया। उन्होंने चेताते हुए कहा, "मैं नेतन्याहू से कह रहा हूं...आपके पास परमाणु बम हैं। आप उनके जरिए धमकी दे रहे हैं। हम यह जानते हैं। और आपका अंत निकट है।"

गाजा पट्टी में ताबड़तोड़ बमबारी के बाद विस्थापित हुए फिलिस्तीनी लोग यूएनडीपी के टेंट कैंप में।

Israel-Hamas War: तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तय्यिप एर्दोगन ने इजरायल को "आतंकी मुल्क" करार दिया है। सत्तारूढ़ पार्टी को दिए हालिया भाषण में उन्होंने कहा- इजराइल एक शहर और उसके लोगों को पूरी तरह से नष्ट करने की रणनीति लागू कर रहा है। मैं बहुत स्पष्ट और स्पष्ट रूप से कहता हूं कि इज़राइल एक आतंकवादी राज्य है।

सीएनएन की खबर के मुताबिक, वह आगे बोले- हम यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएंगे कि गाजा के उत्पीड़ित लोगों की बेरहमी से हत्या करने वाले इजरायल के राजनीतिक और सैन्य नेताओं को अंतरराष्ट्रीय अदालतों में मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।

Israel-Hamas War 1

End Of Feed