होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

मिस्त्र तक पहुंची इजराइल-फिलिस्तीन की जंग की आंच, 2 इजराइली टूरिस्ट समेत 3 की मौत

मिस्र के आंतरिक मंत्रालय के अनुसार, मिस्र के एक पुलिसकर्मी ने अलेक्जेंड्रिया में इजरायली पर्यटकों पर गोलीबारी की है। जिसमें कम से कम दो इजरायली और एक मिस्र के निवासी की मौत हो गई।

israel egyptisrael egyptisrael egypt

मिस्त्र में इजराइल के पर्यटकों पर हमला (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

इजराइल और फिलिस्तीन की लड़ाई की आंच अब और अरब मुल्कों तक पहुंचने लगी है। लेबनान के आतंकी संगठन पहले ही इस जंग में कूदे हुए हैं, अब मिस्त्र में भी इजराइल के प्रति नफरत देखने को मिली है। यहां इजराइली पर्यटकों पर हमला हुआ है, जिसमें से को दो की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें- 13.8 लाख करोड़ रु सिर्फ एक्सपोर्ट से कमाता है इजराइल, अमेरिका-चीन-भारत सबको है जरूरत

कहां हुआ हमला

मिस्र के आंतरिक मंत्रालय के अनुसार, मिस्र के एक पुलिसकर्मी ने अलेक्जेंड्रिया में इजरायली पर्यटकों पर गोलीबारी की है। जिसमें कम से कम दो इजरायली और एक मिस्र के निवासी की मौत हो गई। एक्स्ट्रा न्यूज टेलीविजन चैनल ने एक अज्ञात सुरक्षा अधिकारी के हवाले से कहा कि हमले में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। हमला अलेक्जेंड्रिया में पोम्पी के स्तंभ स्थल के पास हुआ है। इसमें कहा गया कि संदिग्ध हमलावर को हिरासत में लिया गया है।

End Of Feed