Israel Hamas War Update: हमास के हमले में 10 नेपाली छात्रों की मौत, कई घायल

Israel Hamas War Update: इजराइल में हमास के हमले में सैनिकों समेत कम से कम 350 इजराइली मारे गए हैं और 1,900 से अधिक घायल हुए हैं। इसे बीते 50 साल में देश में हुआ सबसे भीषण हमला कहा जा रहा है।

इजराइल में फंसे नेपाली छात्रों की मौत

Israel Hamas War Update: इजराइल हमास के बीच जारी जंग में अन्य देशों के लोग भी मारे जाने लगे हैं। खबर है कि 10 नेपाली छात्र हमास के हमले में मारे गए हैं, ये इजराइल पढ़ाई करने गए थे।

नेपाल ने की पुष्टि

इजराइल में नेपाली राजदूत कांता रिजाल के अनुसार, हमास आतंकवादियों द्वारा किए गए घातक हमलों के दौरान इजराइल में कम से कम 10 नेपाली नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। उन्होंने नेपाली मीडिया को बताया कि उग्रवादी हमलों में मरने वाले सभी छात्र थे, जो इजरायली सरकार के "सीखो और कमाओ" पैकेज पर वहां पहुंचे थे। रिजाल ने नेपाली मीडिया को बताया कि हमले में तीन अन्य नेपाली नागरिक घायल हो गए। बताया जाता है कि जानलेवा हमले में मारे गए लोग नेपाल के अलग-अलग विश्वविद्यालयों से वहां पहुंचे छात्र थे। रिजाल के मुताबिक, मृतकों की पहचान नारायण प्रसाद न्यूपाने, गणेश कुमार नेपाली, आशीष चौधरी, दीपेश राज बिस्ता, आनंद साह, राजेश कुमार स्वर्णकार, राजन फुलारा, पदम थापा, प्रवेश भंडारी और लोकेंद्र सिंह धामी के रूप में हुई है। डांग के डागीशरण-3 के बिधान सेजवाल और प्रवीण डांगी घायल हो गए और वर्तमान में एक स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। दोनों की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि मृतकों के शवों को नेपाल भेजने का प्रयास किया जा रहा है।

End Of Feed