दो हिस्सों में बंट गया गाजा, इजरायल-हमास युद्ध में अबतक करीब 12 हजार लोगों की मौत; जानें अपडेट

Gaza Devide Into Two Part: इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में बीते एक महीने से मौत के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। इसी बीच इजराइली डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने दावा किया है कि उन्होंने गाजा को दो हिस्से में विभाजित कर दिया है। इसमें एक नॉर्थ जागा है, तो दूसरा साउथ गाजा है।

इजराइली सेना ने गाजा को दो हिस्से में किया विभाजित

Israel Hamas War Update: बीते एक महीने का वक्त गुजर चुका है, मगर इजराइल और हमास के बीच युद्ध का सिलसिला बदस्तूर जारी है। दोनों पक्षों के बीच चल रहे इस युद्ध में करीब 12 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। ये जगजाहिर है कि इस युद्ध में सबसे ज्यादा नुकसान फिलिस्तीन को हुआ है, खासकर गाजा पट्टी में रह रहे लोगों की जिंदगी कब खत्म हो जाएगी, इसका किसी को भी अंदाजा नहीं है। इस बीच इजराइली सेना ने गाजा शहर को दो हिस्से में बांटने का दावा किया है।

दो हिस्से में बंटा गाजा, क्या है इजराइल का प्लान?

इजराइली डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने दावा किया है कि उन्होंने गाजा को दो हिस्से में विभाजित कर दिया है। इसमें एक नॉर्थ जागा है, तो दूसरा साइथ गाजा है। इजराइली सेना का दावा है कि गाजा शहर का पूरी तरह घेराव किया जा चुका है। अगले 48 घंटे इस युद्ध में बेहद अहम होने वाले हैं, जिस दौरान पूरी दुनिया की नजर इजराइल के सैनिकों पर होगी।

End Of Feed