इजरायल ने नसरल्लाह के उत्तराधिकारियों का भी किया खात्मा, नेतन्याहू का ऐलान, लेबनान के लोगों से की ये अपील

नेतन्याहू ने निरंतर संघर्ष के मूल्य पर सवाल उठाया और लेबनानी माता-पिता से पूछा, क्या यह इसके लायक है? उन्होंने लेबनान को उसकी पूर्व शांति बहाल करते हुए बेहतर भविष्य की संभावना पर जोर दिया।

Netanayahu

बेंजामिन नेतन्याहू का संदेश

Netanyahu Message For Lebanon: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दावा किया कि देश की सेना ने हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह के संभावित उत्तराधिकारियों को निशाना बनाकर उनका सफाया कर दिया है। उन्होंने कहा कि इजरायली सेना द्वारा लेबनान की राजधानी बेरूत पर सटीक हमलों के दौरान मारे गए थे। एक वीडियो संदेश में नेतन्याहू ने कहा, हमने हिजबुल्लाह की क्षमताओं को कम कर दिया है। हमने हजारों आतंकवादियों को मार गिराया, जिनमें खुद नसरल्लाह और नसरल्लाह के उत्तराधिकारी शामिल हैं।

लेबनान के लोगों से की अपील

लेबनान के लोगों को संबोधित करते हुए, नेतन्याहू ने उनसे अपने देश को हिजबुल्लाह की पकड़ से छुड़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि लेबनान कभी अपनी सहिष्णुता, अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता था। आज यह अराजकता और,युद्ध का स्थान बन गया है। नेतन्याहू ने लेबनान के पतन के लिए अत्याचारियों और आतंकवादियों के एक गिरोह को जिम्मेदार ठहराया और विशेष रूप से ईरान द्वारा हिजबुल्लाह को मिल रही मदद पर बात कही।

नेतन्याहू ने कहा, लेबनान के खर्च पर ईरान के हितों की पूर्ति के लिए ईरान हिजबुल्लाह को वित्त और हथियार देता है। हिजबुल्लाह ने लेबनान को गोला-बारूद और हथियारों के भंडार के साथ एक ईरानी सैन्य अड्डे में बदल दिया है। एक साल पहले 7 अक्टूबर के नरसंहार के ठीक एक दिन बाद हिजबुल्लाह इजरायल के खिलाफ युद्ध में शामिल हो गया। इसने हमारे शहरों और हमारे नागरिकों पर अकारण हमला किया। तब से इसने बिना हमनारे नागरिकों, यहूदियों, ईसाइयों, मुसलमानों और ड्रूज़ पर 8,000 से अधिक मिसाइलें दागीं। इजरायल ने इसे खत्म करने का फैसला किया है। हमने अपने लोगों को सुरक्षित उनके घरों में वापस लाने के लिए जो भी जरूरी होगा वह करने का फैसला किया है। इजराइल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है। इजराइल को जीतने का भी अधिकार है और इजराइल जीतेगा।

लेबनानी अभिभावकों से किया सवाल

नेतन्याहू ने निरंतर संघर्ष के मूल्य पर सवाल उठाया और लेबनानी माता-पिता से पूछा, क्या यह इसके लायक है? उन्होंने लेबनान को उसकी पूर्व शांति बहाल करते हुए बेहतर भविष्य की संभावना पर जोर दिया। नेतन्याहू ने कहा, आप एक ऐसे लेबनान के हकदार हैं जो अलग हो। एक देश, एक झंडा, एक लोग। इन आतंकवादियों को अपना भविष्य पहले से भी अधिक नष्ट न करने दें। खड़े हो जाओ और अपने देश को वापस ले लो। उन्होंने लेबनानी लोगों को अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने और अपने देश को हिजबुल्लाह के नियंत्रण से आजाद कराने के मौके का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

7 अक्टूबर को हमास का वीभत्स हमला

पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल के खिलाफ बड़े पैमाने पर आतंकी हमला किया था, जिसमें 1200 से अधिक लोग मारे गए थे और 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया था। इनमें से लगभग 100 अभी भी कैद में हैं। जवाब में इजराइल ने गाजा पट्टी में हमास ठिाकनों को निशाना बनाते हुए एक मजबूत जवाबी हमला किया। इजरायल के हमले में हमास आतंकियों समेत करीब 42 हजार लोग मारे गए हैं। (ANI)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited