Exclusive: इजरायल में डर के साए में जी रहे लोग, हिजबुल्लाह बना रहा रिहायशी इलाकों को अपना निशाना; देखिए Times Now नवभारत की ग्राउंड रिपोर्ट

Israel-Hezbollah War: इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है। इस बीच, टाइम्स नाउ के रिपोर्टर प्रदीप दत्ता ने इजरायल के हाइफा से आंखो देखा हाल बयां किया। उन्होंने बताया कि किस तरह से हिजबुल्लाह इजरायल के रिहाशयी इलाकों को अपना निशाना बना रहा है।

Israel-Hezbollah War

हिजबुल्लाह बना रहा इजरायल के रिहायशी इलाकों को अपना निशाना

Israel-Hezbollah War: इजरायल एक बार फिर हिजबुल्लाह के कई ठिकानों पर हमला किया है। जानकारी के अनुसार, इजरायल के इस हमले में 140 आतंकी मारे गए है। वहीं हिज्जबुल्लाह जहां बार-बार दावा कर रहा है कि वो सिर्फ इजरायल की सेना और मोसाद को अपना टारगेट बना रहा है। टाइम्स नाउ नवभारत के रिपोर्टर प्रदीप दत्ता ने हाइफा से बताया कि हाइफा के कई आवासीय क्षत्रों में हिजबुल्लाह ने मिसाइलें दागी है। इन मिसाइल हमलों में घरों और लोगों को काफी नुकसान पहुंचा है। बता दें जब से इजरायल ने हसन नसरल्लाह को मार गिराया है तब से हिजबुल्लाह बौखलाया हुआ है।

ब्बास निलफोरूशन के मौत की हुई पुष्टि

वहीं इस बीच ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) ने वरिष्ठ कमांडर अब्बास निलफोरूशन के मौत की पुष्टि करते हुए कहा है कि शव बरामद कर लिया गया है। निलफोरूशन पिछले महीने इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह के नेता हसन नसरल्लाह के साथ कथित बैठक के दौरान मारे गए। आईआरजीसी ने शुक्रवार को सेपाह न्यूज पर कहा कि सर्च टीम द्वारा निरंतर प्रयासों के बाद निलफोरुशन का शव बरामद कर लिया गया है। आईआरजीसी ने शानदार जनरल की शहादत पर संवेदना व्यक्त की। साथ ही संकेत दिए कि उनके पार्थिव शरीर को ईरान लाया जाएगा। हालांकि कब इसे लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया है।
बता दें कि निलफोरूशन 27 सितम्बर को इजरायली अटैक में मारे गए थे। तब इजरायल ने बेरूत के दक्षिणी उपनगर दहियाह में हिजबुल्लाह के मुख्यालय पर बड़े पैमाने पर टार्गेट अटैक किया था। इस हमले के दौरान नसरल्लाह के साथ-साथ हिजबुल्लाह के भी कई बड़े नेता मारे गए थे। अटैक के वक्त निलफोरूशन और नसरल्लाह के बीच बैठक चल रही थी। उल्लेखनीय है कि 1 अक्टूबर को आईआरजीसी ने इजरायल के रणनीतिक स्थानों पर करीब 180 मिसाइलें दागीं थी। ईरान ने इस हमले को इजरायल द्वारा हमास पोलित ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हनीयाह, नसरल्लाह और निलफोरुशन की हत्याओं का बदला करार दिया था। एक बयान में कहा था कि लेबनान और फिलिस्तीनी क्षेत्रों में अमेरिका समर्थित इजरायल के बढ़ते "दुर्भावनापूर्ण कृत्यों" का ये प्रतिशोध है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

    Pradeep Dutta author

    Pradeep Dutta’s forte is conflict reporting, and issues related to traditional and non-traditional security in South Asia. In his spare time, Pradeep ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited