पाम संडे पर भी इजरायल ने नहीं बख्शा, गाजा पर बरसाए बम, हमास स्नाइपर सेल के उप-प्रमुख को मार गिराने दावा
इजरायल ने कहा कि उसने अस्पताल में हमास के कमांड और कंट्रोल सेंटर पर हमला किया, लेकिन उसने कोई सबूत नहीं दिया। वहीं, हमास ने आरोपों से इनकार किया है।

इजरायल का हमला जारी
Israel intensifies strikes across Gaza- इजरायल का गाजा पर हमला लगातार जारी है। रविवार को इजरायल ने एक अस्पताल और अन्य जगहों को निशाना बनाया, जिसमें बच्चों सहित कम से कम 21 लोग मारे गए। गाजा शहर में अल-अहली अस्पताल पर सुबह हमला किया गया। अस्पताल के निदेशक डॉ. फडेल नैम ने कहा कि आपातकालीन कक्ष, फार्मेसी और आसपास की इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे 100 से अधिक मरीज और दर्जनों कर्मचारी प्रभावित हुए। वहीं, इजरायल ने कहा कि उसने हमास स्नाइपर सेल के एक उप प्रमुख को मार गिराया है।
हमास के कमांड सेंटर पर हमला
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायली चेतावनी के बाद निकासी के दौरान एक मरीज की मौत हो गई। इजरायल ने कहा कि उसने अस्पताल में हमास के कमांड और कंट्रोल सेंटर पर हमला किया, लेकिन उसने कोई सबूत नहीं दिया। हमास ने आरोपों से इनकार किया है। अल-अहली अस्पताल यरुशलम के एपिस्कोपल डायोसीज द्वारा चलाया जाता है, जिसने हमले की निंदा करते हुए एक बयान में कहा कि यह हमला पाम संडे, पवित्र सप्ताह की शुरुआत, ईसाई वर्ष के सबसे पवित्र सप्ताह पर हुआ।
पाम संडे यीशु के यरुशलम में प्रवेश की याद में मनाया जाता है। गाजा शहर में लोगों ने इसे एक चर्च में मनाया, जिसपर सोने की परत चढ़ी हुई थी और आसपास मलबे का ढेर था। एसोसिएटेड प्रेस के वीडियो में अस्पताल की छत को मलबे से घिरा हुआ दिखाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक डॉ. मुनीर अल-बोर्श ने कहा कि मरीजों को बिस्तरों में बाहर ले जाया गया और सड़कों पर रखा गया।
मरीजों को अस्पताल के बाहर भेजा
मोहम्मद अबू नासिर नामक एक घायल व्यक्ति ने कहा, अस्पताल के अंदर या पूरे गाजा में कुछ भी सुरक्षित नहीं बचा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अस्पताल अस्थायी रूप से सेवा से बाहर है और मरीजों को गाजा शहर के अन्य अस्पतालों में भेज दिया गया है। सहायता समूह मेडिकल एड फॉर फिलिस्तीनियों ने इसे युद्ध शुरू होने के बाद से अल-अहली पर पांचवां हमला बताया। अस्पतालों को अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत विशेष सुरक्षा हासिल है। इजरायल ने उन पर कई बार घेराबंदी की और छापे मारे हैं। हमास पर अपने लड़ाकों के लिए उन्हें कवर के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कई बार हमला किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

Vancouver Accident: आतंकी हमला या एक्सीडेंट! वैंकूवर फेस्टिवल में कार ने भीड़ को रौंदा, कई लोगों की मौत

'130 परमाणु बम आप पर निशाना साध रहे हैं...' तनाव बढ़ने पर पाकिस्तानी मंत्री की भारत को गीदड़ भभकी

ईरान के प्रमुख बंदरगाह पर भीषण विस्फोट, अब तक 25 की मौत, 800 से अधिक लोग घायल

रूस ने पहली बार माना, यूक्रेन युद्ध में लड़ रहे नॉर्थ कोरिया के भी सैनिक, जमकर की किम जोंग के जवानों की तारीफ

पहलगाम हमला: FBI निदेशक काश पटेल ने आतंकवाद के खिलाफ भारत को पूर्ण समर्थन का किया ऐलान, कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited