Israel Terror Attack: इजराइल के बेर्शेबा शहर में बस स्टेशन पर आतंकी हमले में एक की मौत, 10 घायल

Israel Terror Attack News: इजरायली पुलिस के अनुसार, रविवार को इजराइल के बेर्शेबा शहर के केंद्रीय बस स्टेशन पर हुए आतंकी हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।

बीरशेबा बस स्टेशन इजराइल मॉस शूटिंग

Israel Terror Attack News: इजरायली पुलिस के अनुसार, रविवार को इजराइल के बेर्शेबा के केंद्रीय बस स्टेशन (Beersheba's central bus station) पर हुए आतंकी हमले (Israel Terror Attack) में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। हमलावर को पुलिस ने गोली मार दी।इजरायल के राष्ट्रीय आपातकालीन चिकित्सा, आपदा, एम्बुलेंस और रक्त सेवा के मैगन डेविड एडोम ने द जेरूसलम पोस्ट को बताया कि उनके पैरामेडिक्स घटनास्थल पर अलग-अलग चोटों वाले नौ व्यक्तियों का इलाज कर रहे थे।

इसके अतिरिक्त, एमडीए ने कहा कि एक व्यक्ति की हालत मध्यम से गंभीर है, चार की हालत मध्यम है और तीन को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें बीरशेबा के सोरोका मेडिकल सेंटर ले जाया जा रहा है।यह इजराइल में एक सप्ताह में दूसरी सामूहिक गोलीबारी की घटना है।

End Of Feed