मिडिल ईस्ट में महायुद्ध! ईरान के खिलाफ जंग में उतरे इजराइल के 100 फाइटर प्लेन, धुआं-धुआं हुआ तेहरान

Israel Strike on Iran: ईरान में सैन्य ठिकानों पर किए गए हमले में इजराइल के 100 से अधिक विमानों ने हिस्सा लिया। इस हमले में एफ-35 जैसे फाइटर जेट का भी इस्तेमाल हुआ, जिसने 2000 किमी दूर ईरान में सैन्य ठिकानों पर बम बरसाए। इस बीच खबर है कि इजराइल, ईरान और इराक ने अपना एयरस्पेस भी बंद कर दिया है।

इजराइल-ईरान जंग।

Israel Strike on Iran: मिडिल ईस्ट में जंग की आहट अब साफ सुनाई देने लगी है। इजराइल ने ईरान पर हमला बोल दिया है। यह हमला हिजबुल्ला चीफ नसरल्ला की मौत के बाद 1 अक्टूबर को ईरान की ओर से इजराइल पर किए गए मिसाइल हमले के जवाब में है। IDF ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा है कि ईरान की राजधानी तेहरान के नजदीक कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि इजराइल ने इस हमले में अपने 100 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया है।

इजराइली मीडिया यरूशलम पोस्ट के मुताबिक, ईरान में सैन्य ठिकानों पर किए गए हमले में इजराइल के 100 से अधिक विमानों ने हिस्सा लिया। इस हमले में एफ-35 जैसे फाइटर जेट का भी इस्तेमाल हुआ, जिसने 2000 किमी दूर ईरान में सैन्य ठिकानों पर बम बरसाए। अभी तक न तो इजराइल और न ही ईरान की तरफ से नुकसान की सूचना दी गई है।

परमाणु और तेल क्षेत्रों पर हमला नहीं

एपी न्यूज के अनुसार, इजराइल ने ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमला किया है। दो सैन्य अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इजराइल की ओर से की गई एयरस्ट्राइक में ईरान के परमाणु और तेल क्षेत्रों को निशाना नहीं बनाया गया है। सिर्फ उन चीजों को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे भविष्य में खतरा हो सकता है।

End Of Feed