Exclusive: उत्तरी लेबनान पर टूटा कहर, अब इजरायल के इस शहर पर हमले की तैयारी में हिजबुल्लाह; देखें Times Now नवभारत की ग्राउंड रिपोर्ट

Israel-Hezbollah War: आतंकियों के खिलाफ इजरायल सैन्य अभियान लगातार जारी है, लेबनान के अलग-अलग इलाकों को इजरायली हवाई हमले में निशाना बनाया जा रहा है। इस बीच उत्तरी लेबनान पर हुए हमले में कई लोगों के हताहत की खबर सामने आई है। इस युद्ध की सटीक जानकारी आप तक पहुंचाने के लिए Times Now की टीम वार जोन में पहुंची है, देखिए खास रिपोर्ट।

इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध की ग्राउंड रिपोर्ट।

Explosive Israel-Iran War Coverage: इजरायल ने लेबनान में नए लोकेशन को टारगेट करते हुए सैन्य हमले को अंजाम दिया है। इस हमले में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। उत्तरी लेबनान पर इजरायल के इस हमले में कई लोगों के हताहत की सूचना सामने आई है। उत्तरी लेबनान पर हमला किया गया है जो अब तक सुरक्षित था, उत्तरी लेबनान और तीन अन्य क्षेत्रों से कई लोगों के हताहत होने की सूचना मिली है। टाइम्स नाउ के साथ पूरी ग्राउंड रिपोर्ट कवरेज देखें।

युद्ध को लेकर पल-पल की अपडेट और सटीक जानकारी

जंग के इस मैदान की सटीक और प्रामाणिक जानकारी अपने दर्शकों तक पहुंचाने के लिए Times Now की टीम वार जोन में मौजूद है। टाइम्स नाउ नवभारत के रिपोर्टर प्रदीप दत्ता ने हाइफा में आपातकालीन तैयारी विभाग के प्रमुख, लियोनिद रेजनिक (Head of Emergency Preparedness Department in Haifa, Leonid Reznik) से बातचीत की।

इजरायल के इस शहर पर हमले की तैयारी में हिजबुल्लाह

पश्चिमी एशिया में चल रहे संकट के बीच तनाव काफी बढ़ गया है, इजरायल के तीसरे सबसे बड़े शहर हाइफा पर हिजबुल्लाह हमला करने की योजना बना रहा है, इस बीच टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत में अधिकारी लियोनिद रेजनिक ने कहा कि आपातकालीन तैयारी विभाग का उद्देश्य शहर की निगरानी करना है, जिसके लिए शहर भर में कुछ सौ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। रेज़निक ने बताया कि हमारे पास शहर के अंदर कुछ सौ सीसीटीवी कैमरे हैं। हमारा उद्देश्य शहर की निगरानी करना है ताकि यह समझा जा सके कि क्या हो रहा है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर रॉकेट सीधे हमला करता है, तो यह समझना है कि वह कहाँ है, ताकि हम अपने कार्यकर्ताओं, पुलिस और कमांड सैनिकों को उस स्थान पर भेज सकें जहां रॉकेट हमला हुआ था।

End Of Feed