Exclusive: उत्तरी लेबनान पर टूटा कहर, अब इजरायल के इस शहर पर हमले की तैयारी में हिजबुल्लाह; देखें Times Now नवभारत की ग्राउंड रिपोर्ट
Israel-Hezbollah War: आतंकियों के खिलाफ इजरायल सैन्य अभियान लगातार जारी है, लेबनान के अलग-अलग इलाकों को इजरायली हवाई हमले में निशाना बनाया जा रहा है। इस बीच उत्तरी लेबनान पर हुए हमले में कई लोगों के हताहत की खबर सामने आई है। इस युद्ध की सटीक जानकारी आप तक पहुंचाने के लिए Times Now की टीम वार जोन में पहुंची है, देखिए खास रिपोर्ट।
इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध की ग्राउंड रिपोर्ट।
Explosive Israel-Iran War Coverage: इजरायल ने लेबनान में नए लोकेशन को टारगेट करते हुए सैन्य हमले को अंजाम दिया है। इस हमले में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। उत्तरी लेबनान पर इजरायल के इस हमले में कई लोगों के हताहत की सूचना सामने आई है। उत्तरी लेबनान पर हमला किया गया है जो अब तक सुरक्षित था, उत्तरी लेबनान और तीन अन्य क्षेत्रों से कई लोगों के हताहत होने की सूचना मिली है। टाइम्स नाउ के साथ पूरी ग्राउंड रिपोर्ट कवरेज देखें।
युद्ध को लेकर पल-पल की अपडेट और सटीक जानकारी
जंग के इस मैदान की सटीक और प्रामाणिक जानकारी अपने दर्शकों तक पहुंचाने के लिए Times Now की टीम वार जोन में मौजूद है। टाइम्स नाउ नवभारत के रिपोर्टर प्रदीप दत्ता ने हाइफा में आपातकालीन तैयारी विभाग के प्रमुख, लियोनिद रेजनिक (Head of Emergency Preparedness Department in Haifa, Leonid Reznik) से बातचीत की।
इजरायल के इस शहर पर हमले की तैयारी में हिजबुल्लाह
पश्चिमी एशिया में चल रहे संकट के बीच तनाव काफी बढ़ गया है, इजरायल के तीसरे सबसे बड़े शहर हाइफा पर हिजबुल्लाह हमला करने की योजना बना रहा है, इस बीच टाइम्स नाउ नवभारत से खास बातचीत में अधिकारी लियोनिद रेजनिक ने कहा कि आपातकालीन तैयारी विभाग का उद्देश्य शहर की निगरानी करना है, जिसके लिए शहर भर में कुछ सौ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। रेज़निक ने बताया कि हमारे पास शहर के अंदर कुछ सौ सीसीटीवी कैमरे हैं। हमारा उद्देश्य शहर की निगरानी करना है ताकि यह समझा जा सके कि क्या हो रहा है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर रॉकेट सीधे हमला करता है, तो यह समझना है कि वह कहाँ है, ताकि हम अपने कार्यकर्ताओं, पुलिस और कमांड सैनिकों को उस स्थान पर भेज सकें जहां रॉकेट हमला हुआ था।
इस बीच, इजराइल के हवाई हमलों में लेबनान में तुर्क काल का एक बाजार तबाह हो गया है। इजराइली हवाई हमलों ने रात भर दक्षिण नेबातियेह शहर में तुर्क काल का एक बाजार ध्वस्त कर दिया जिसमें लोगों के हताहत होने की खबर आई है। लेबनान के सिविल डिफेंस ने कहा कि उसे 1910 के बाजार में 12 रिहायशी इमारतों और 40 दुकानों पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है। एक अलग घटना में लेबनानी रेड क्रॉस ने बताया कि अर्द्ध चिकित्सक दक्षिणी लेबनान में रविवार को इजराइली हवाई हमले में ध्वस्त एक मकान के मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं।
लेबनान में इजरायली हमलों में मरने वालों की संख्या 2,250 पार
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 8 अक्टूबर 2023 को हिजबुल्लाह-इजरायल संघर्ष की शुरुआत के बाद से देश पर इजरायली हवाई हमलों में मरने वालों की संख्या 2,250 के पार पहुंच गई है, जबकि 10,520 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इजरायल रक्षा बलों ने बताया कि शनिवार को देश में लगभग 90 रॉकेट और मिसाइलें दागी गई थीं, जिनमें से ज्यादातर लेबनान से उत्तरी इजरायल में दागी गई थीं।
कुछ रॉकेट और मिसाइलों से हाइफा और अक्को के बंदरगाह शहर पर निशाना साधा गया था, जबकि कुछ अन्य गलील क्षेत्र पर लक्षित थे। इजरायली सेना ने कहा कि कुछ प्रक्षेपास्त्रों को रोक दिया गया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेबनान से लॉन्च किए गए दो ड्रोनों को भी रोक दिया गया। इजरायली सेना ने सितंबर के अंत से लेबनान पर गहन हमले शुरू कर दिए हैं, जिससे व्यापक युद्ध की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि गाजा पट्टी में हमास और इजरायल के बीच संघर्ष जारी है।
23 सितंबर से इजरायली सेना हिजबुल्लाह के साथ बढ़ते तनाव के बीच लेबनान पर हवाई हमले कर रही है। लेबनानी मंत्रिपरिषद की आपदा जोखिम प्रबंधन इकाई की ओर से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि देश पर इजरायली हमलों की शुरुआत के बाद से लगभग 1.2 मिलियन लोग विस्थापित हुए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Pradeep Dutta author
Pradeep Dutta’s forte is conflict reporting, and issues related to traditional and non-traditional s...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited