Israel-Iran War: ईरान के इस नेता ने दिया इजरायल पर हमले के आदेश, PM नेतन्याहू बोले- देंगे करारा जबाव

Israel-Iran War: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने हमास के नेता इस्माइल हानिया की हत्या के विरोध में ईरान को सीधे इजरायल पर हमला करने का आदेश जारी किया है। अधिकारियों ने कहा कि खामेनेई ने बुधवार को ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक आपातकालीन बैठक में यह आदेश दिया है।

Israel-Iran War

ईरान ने दिया इजरायल पर हमले का आदेश

Ismail Haniyeh: ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने हमास के नेता इस्माइल हानिया की हत्या के विरोध में ईरान को सीधे इजरायल पर हमला करने का आदेश जारी किया है। इसकी जानकारी ईरानी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने कहा कि अयातुल्ला अली खामेनेई ने बुधवार को ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की एक आपातकालीन बैठक में यह आदेश दिया। बता दें, हमास नेता और उसके एक बॉडीगार्ड की बुधवार सुबह हवाई हमले में मौत हो गई थी।

इजरायल ने हत्या पर जाहिर की खुशी

मंगलवार को इस्माइल हानिया ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए तेहरान में थे। हमास ने इस हमले के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि हमले की जिम्मेदारी फिलहाल किसी ने नहीं ली है। इजरायल ने हानिया की मौत पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है लेकिन इजरायल के विरासती मामलों के मंत्री अमिचय एलियाहू ने हत्या पर खुशी जाहिर की है।

हमास प्रमुख की हत्या से पश्चिमी एशिया में तनाव बढ़ने की आशंका है। गाजा में युद्धविराम के प्रयासों को झटका लगने के भी आसार हैं। इजरायल के पास विदेशों में दुश्मनों को मारने का एक लंबा इतिहास है। हमास के वरिष्ठ अधिकारी समी अबू जुहरी ने एक बयान में कहा कि हानिया की इजरायल द्वारा की गई यह हत्या एक गंभीर हमला है जिसका उद्देश्य हमास की इच्छाशक्ति को तोड़ना है।

हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार- PM नेतन्याहू

ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा है कि हमला ईरान में हुआ है, इसलिए जवाब देने की जिम्मेदारी भी ईरान की है। तेहरान में हमास नेता इस्माइल हानिया और बेरूत में एक वरिष्ठ हिजबुल्लाह नेता की हत्या के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को कहा कि इजरायल किसी भी हमले का जोरदार जवाब देगा। नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल ने पिछले कुछ दिनों में हमास और हिजबुल्लाह सहित ईरान के प्रतिनिधियों को करारा झटका दिया है।

ये भी पढ़ें: 'वह भारतीय हैं या अश्वेत?' डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस के भारतीय मूल पर उठाए सवाल

वहीं, पीएम नेतन्याहू ने अपने बयान में इस्माइल हानिया की हत्या का जिक्र नहीं किया। नेतन्याहू ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि इजरायल के नागरिकों, चुनौतीपूर्ण दिन आने वाले हैं। बेरूत में हमले के बाद से हर तरफ से धमकियां सुनाई दे रही हैं। हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं और हम किसी भी खतरे के खिलाफ एकजुट और दृढ़ संकल्पित रहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited