Israel-Iran War: इजरायली जहाज पर ईरानी सेना ने किया कब्जा, 17 भारतीय सवार; सुरक्षित रिहाई के लिए भारत सरकार ने Iran से साधा संपर्क

Israel-Iran War: ईरान शनिवार को होर्मुज की खाड़ी में एक इजरायली-लिंक्ड मालवाहक जहाज को जब्त कर लिया। इस जहाज पर 17 भारतीय भी सवार हैं जिसके बाद भारत सरकार ने सभी भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए ईरान से संपर्क किया है।

17 भारतीयों को मुक्त कराने के लिए ईरान के संपर्क में है भारत

Israel-Iran War: भारत हॉर्मुज जलडमरूमध्य के निकट शनिवार को ईरानी सेना द्वारा जब्त किये गए एक इजराइली अरबपति कारोबारी के आंशिक स्वामित्व वाली कंपनी से संबद्ध मालवाहक जहाज पर सवार 17 भारतीय नागरिकों को मुक्त कराने के लिए ईरान के संपर्क में है। ईरान और इजराइल के बीच तनाव बढ़ने की पृष्ठभूमि में यह घटनाक्रम हुआ है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भारत ने अपने नागरिकों की सलामती और उन्हें शीघ्र मुक्त कराने को सुनिश्चित करने के लिए राजनयिक माध्यमों से तेहरान और नयी दिल्ली, दोनों स्थानों पर ईरानी अधिकारियों के समक्ष यह विषय उठाया है।

17 भारतीय नागरिक सवार

सीरिया में 12 दिन पहले ईरानी वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले के जवाब में इजराइली क्षेत्र पर ईरान के हमला करने की आशंका बढ़ने के बीच यह घटना हुई। सूत्रों ने कहा कि ‘हम जानते हैं कि मालवाहक जहाज ‘एमएससी एरीज’ को ईरान ने अपने कब्जे में ले लिया है। हमें पता चला है कि जहाज पर 17 भारतीय नागरिक सवार हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘हम भारतीय नागरिकों की सुरक्षा, कुशलता और उन्हें शीघ्र मुक्त कराना सुनिश्चित करने के लिए तेहरान और दिल्ली, दोनों जगहों पर राजनयिक माध्यमों से ईरानी अधिकारियों के संपर्क में हैं।’

ईरान को भुगतने होंगे अंजाम- डेनियल हागेरी

ईरान की समाचार एजेंसी आईआरएनए की खबर के अनुसार, पुर्तगाल के ध्वज वाले जहाज का संचालन जोडियाक मेरीटाइम शिपिंग कंपनी कर रही है, जिसका आंशिक स्वामित्व इजराइली कारोबारी इयाल ओफर के पास है। आईआरएनए की खबर में कहा गया है कि इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कोर (IRGC) के विशेष नौसेना बलों ने शनिवार को हॉर्मुज जलडमरूमध्य के पास एमसीएस एरीज (MCS Aries) नाम के जहाज को जब्त कर लिया और वे इसे ईरान के जल क्षेत्र की ओर ले जा रहे हैं। तनाव बढ़ने के बीच, इजराइली सैन्य प्रवक्ता डेनियल हागेरी ने कहा कि ‘स्थिति को और अधिक गंभीर बनाने का विकल्प चुनने के अंजाम ईरान को भुगतने होंगे।’ ब्रिटेन की मेरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस एजेंसी ने घटना की संक्षिप्त जानकारी देते हुए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के फुजैराह तट पर क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा जहाज को जब्त करने का उल्लेख किया। हालांकि, इसने ईरानी सेना की संलिप्तता का जिक्र नहीं किया।

End Of Feed