Israel vs Hezbollah: मारा गया नसरुल्लाह का दामाद, सीरिया में इजरायली हमले का बना निशाना

Israel Killed Nasrallah's Son-In-Law: इजरायल ने एक बार फिर हिजबुल्लाह को बड़ा झटका दिया है। रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि नसरल्लाह के दामाद की मौत हो गई है। इजरायल ने अब नसरुल्लाह के दामाद को मार गिराया है। सीरिया में इजरायली हमले का वो निशाना बन गया।

इजरायली सेना ने अब नसरुल्लाह के दामाद को मार डाला।

Israel vs Hezbollah: दमिश्क के माज़ेह वेस्टर्न विला इलाके में हुए इजरायली हवाई हमले में मारे गए हिजबुल्लाह नेता सैयद हसन नसरुल्लाह के दामाद हसन जाफर कासिर सहित दो लेबनानी नागरिक मारे गए।

इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार, बुधवार को इजरायली हमले में तीन मंजिला इमारत की पहली मंजिल को निशाना बनाया गया, जहां हिजबुल्लाह और ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर के नेता अक्सर रहते थे। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो गैर-सीरियाई शामिल हैं। इस हमले में चार अन्य लोग घायल हो गए, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई।

जब इजरायल ने नसरुल्लाह को मार गिराया

सीरियाई रक्षा मंत्रालय ने बताया कि हमले में तीन नागरिक मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार मंत्रालय ने कहा कि हमला इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स से किया गया था। बता दें कि 27 सितंबर को इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में एक शक्तिशाली हवाई हमले में नसरुल्लाह को मार गिराया था।

End Of Feed