लेबनान में और बिगड़ेंगे हालात! नागरिकों को निकालने की तैयारी में ब्रिटेन; बनाई ये अहम योजना

Israel Lebanon Conflict: ब्रिटेन सरकार का एक चार्टर्ड विमान बुधवार को उन ब्रिटिश नागरिकों को लेबनान से बाहर निकालेगा। विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय (FCDO) ने ब्रिटिश नागरिकों से अपील की कि यदि आप लेबनान में हैं और आपने अभी तक अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं कराई है तो कृपया तुरंत ऐसा करें।

चार्टर्ड प्लेन

मुख्य बातें
  • ब्रिटिश नागरिकों को निकालने का प्लान तैयार।
  • हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला की हुई मौत।
  • ब्रिटिश PM ने नागरिकों से वहां से निकलने का आह्वान किया।
Israel Lebanon Conflict: ब्रिटेन सरकार का एक चार्टर्ड विमान बुधवार को उन ब्रिटिश नागरिकों को लेबनान से बाहर निकालेगा, जो क्षेत्र में बढ़ती हिंसा के बाद वहां से निकलना चाहते हैं। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी ने सप्ताहांत में बेरूत पर इजराइली हवाई हमलों में हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला के मारे जाने के बाद बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के बीच सोमवार शाम को यह घोषणा की।

जल्द ही बिगड़ सकते हैं हालात

इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने ब्रिटेन के नागरिकों से लेबनान से ‘‘तत्काल निकलने’’ का आह्वान किया था, क्योंकि पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ रहा है। लेबनान में स्थिति को ‘‘अस्थिर’’ बताते हुए लैमी ने चेतावनी दी कि यह ‘‘जल्दी ही बिगड़ सकती है।’’ उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘लेबनान में ब्रिटिश नागरिकों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है।’’

क्या है ब्रिटेन सरकार की योजना?

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए ब्रिटेन की सरकार उन लोगों की मदद के लिए एक विमान किराए पर ले रही है, जो बाहर निकलना चाहते हैं। यह महत्वपूर्ण है कि आप अभी निकल जाएं, क्योंकि हो सकता है कि आगे निकासी की गारंटी नहीं हो।’’
End Of Feed