हिजबुल्ला पर इजरायल का दोहरा अटैक; दक्षिणी लेबनान में अबतक 400 से अधिक लड़ाके ढेर!

Israel Lebanon Row: हिजबुल्ला को मिटाने की कसम खाने वाले इजरायल ने लेबनान पर दोहरा हमला किया है। एक ओर हवाई हमला लेबनान को मलबे में तब्दील कर रहा तो दूसरी ओर दक्षिणी हिस्से में चलाए जा रहे जमीनी अभियानों में अबतक 400 से अधिक हिजबुल्ला के लड़ाकों को ढेर कर दिया है।

इजरायल लेबनान युद्ध

मुख्य बातें
  • बेरूत पर इजरायल का भीषण हवाई हमला।
  • इजरायल का दक्षिणी लेबनान में चल रहा जमीनी अभियान।
  • अबतक 400 से अधिक हिजबुल्ला लड़ाके मारे गए।

Israel Lebanon Row: इजरायल ने एक बार फिर से लेबनान पर सिलसिलेवार हवाई हमला किया। जिसकी वजह से रात में धुएं के गुबार और आग की ऊंची-ऊंची लपटें दिखाई दीं। इस बीच, शुक्रवार को इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने दक्षिणी लेबनान में अबतक हुए जमीनी अभियान में हिजबुल्ला के 400 से अधिक लड़ाकों को मार गिराने की बात कही।

IDF का बड़ा दावा

टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, आईडीएफ का अनुमान है कि उसने दक्षिणी लेबनान में अबतक हुए जमीनी अभियानों में हिजबुल्ला के 400 से अधिक लड़ाकों का काम तमाम कर दिया है। दक्षिणी लेबनान में इजरायली जमीनी अभियानों का मुख्य उद्देश्य हिजबुल्ला के बुनियादी ढांचों को तबाह करना है।

End Of Feed