अब हिजबुल्लाह ने मोसाद मुख्यालय पर दागी मिसाइल, कई घायल, सैकड़ों मकान तबाह

Israel Lebanon War: हिजबुल्लाह ने मध्य इजरायल पर हुए मिसाइल हमले की जिम्मेदारी ली है, उसने दावा किया है कि उसने तेल अवीव के निकट मोसाद मुख्यालय को कादर 1 बैलिस्टिक मिसाइल से निशाना बनाया है।

Hezbollah Claims It Fired Missile At Mossad HQ

अब हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागी मिसाइल

Hezbollah Claims It Fired Missile At Mossad HQ: हिजबुल्लाह ने आज सुबह मध्य इजरायल पर हुए मिसाइल हमले की जिम्मेदारी ली है, उसने दावा किया है कि उसने तेल अवीव के निकट मोसाद मुख्यालय को कादर 1 बैलिस्टिक मिसाइल से निशाना बनाया है। इसमें कहा गया है कि यह हमला पेजर और वॉकी-टॉकी विस्फोटों तथा आतंकवादी समूह के शीर्ष कमांडरों की हत्या का जवाब है। इस बीच, आईडीएफ ने कहा कि उसने आज सुबह लेबनान में हिजबुल्लाह के लांचर पर हमला किया, जिसका इस्तेमाल सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल दागने के लिए किया गया था। आईडीएफ के अनुसार, लांचर पर दक्षिणी लेबनान के नफाखियाह में हमला हुआ।

हिजबुल्लाह ने 300 से ज्यादा मिसाइल दागी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिजबुल्लाह ने लेबनान की सीमा से इजरायल पर एक के बाद एक 300 मिसाइल दागी हैं। इजरायल की सेना ने कहा कि हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 300 रॉकेट दागे हैं। इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने बीती रात को बताया कि उत्तरी इजरायल के हाइफा के दक्षिण में एक तटीय शहर अटलिट में एक विस्फोटक ड्रोन गिरा। यह पहली बार है जब हिजबुल्लाह का रॉकेट हमला इस क्षेत्र तक पहुंचा है। इस क्षेत्र की तरफ दो और ड्रोन लॉन्च किए गए, लेकिन उन्हें रोक दिया गया। ड्रोन से कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं इन 300 में से ज्यादातर रॉकेट को इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम ने रोक दिया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हिजबुल्लाह ने एक बयान में हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि उसके लड़ाकों ने अटलिट बेस में इजरायल की विशेष नौसैनिक टास्क यूनिट शायेत 13 के मुख्यालय के खिलाफ हमलावर ड्रोन के एक स्क्वाड्रन के साथ एक हवाई अभियान शुरू किया, जिसमें उसके अधिकारियों और सैनिकों की स्थिति को निशाना बनाया गया और लक्ष्यों पर सटीक हमला किया गया।
सेना ने कहा कि रात होते ही इजरायल ने लेबनान में हमलों की एक नई लहर शुरू कर दी। वायुसेना ने बेका क्षेत्र और दक्षिणी लेबनान के कई अन्य इलाकों में हिजबुल्लाह से जुड़े कई आतंकवादी ठिकानों पर कई व्यापक हमले किए। सेना के अनुसार, दिन के दौरान इजराइल युद्धक विमानों ने बड़े पैमाने पर हमले जारी रखे। हमलों में बुनियादी ढांचों को नष्ट कर दिया जहां हथियार थे। मंगलवार रात को अज्ञात लेबनानी सैन्य सूत्रों ने शिन्हुआ को बताया कि इजरायली युद्धक विमानों ने दक्षिणी लेबनान के टायर क्षेत्र के कस्बों पर दस हवाई हमले किए और लेबनान के दक्षिण में जेज्जिन क्षेत्र में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर भी हमला किया।

इजरायल ने अब तक हजारों रॉकेट किए नष्ट

इजरायली रक्षा मंत्रालय के अनुसार, बढ़ते तानव के बीच आईडीएफ ने मंगलवार को लेबनान के अंदर लड़ाई का अनुकरण करते हुए एक अभ्यास किया। रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि इजरायल ने सोमवार से अब तक हजारों रॉकेट, मिसाइल और लॉन्चर नष्ट कर दिए हैं। सोमवार रात को प्रेस ब्रीफिंग में सवालों के जवाब देते हुए इजरायली सैन्य प्रवक्ता डेनियल हैगरी ने न तो इस बात की पुष्टि की और न ही इस बात से इनकार किया कि इजरायल लेबनान में जमीनी अभियान चलाने की योजना बना रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited