Israel-Lebanon War: लेबनान का मिसाइल हमला, इजरायल में पांच लोगों की मौत; इजरायली हमले में लेबनान में मारे गए आठ लोग

Missile Attack in Israel from Lebanon: इजरायल और लेबनान के बीच घमासान लगातार जारी है। दोनों ओर से हमले हो रहे हैं, लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच इजरायली हमले में लेबनान में आठ लोग मारे गए है। इससे पहले इजरायल के अधिकारी ने बताया था कि लेबनान से किये गए मिसाइल हमले में पांच लोगों की मौत हो गई।

इजरायली हमले में लेबनान में आठ लोग मारे गए

Israel vs Lebanon: इजरायली हवाई हमले में बृहस्पतिवार को लेबनान में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई। हमलों के बीच, इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान के ज्यादातर इलाके लोगों को खाली करने को कहा है। इस बीच, फलस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि कब्जे वाले वेस्ट बैंक में हुए इजरायली हमले में तीन लोगों की मौत हो गई।

इजरायलियों पर हमले की साजिश रच रहा आतंकवादी ढेर

फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इजरायली हमले में दो फलस्तीनी मारे गए और तीसरा इजरायली गोलीबारी में मारा गया। इजरायली सेना ने कहा कि उसने बल नूर शम्स शरणार्थी शिविर क्षेत्र में हमला किया, जहां हाल के महीनों में उसने बार-बार कार्रवाई की है। सेना ने कहा कि उसने हमास के एक आतंकवादी को मार गिराया जो इजरायलियों पर हमले की साजिश रच रहा था।

'लेबनान से किये गए मिसाइल हमले में पांच लोगों की मौत'

उत्तरी इजरायल के एक शहर की स्थानीय परिषद ने कहा है कि लेबनान से किये गए मिसाइल हमले में चार विदेशी श्रमिकों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। मेतुला क्षेत्रीय परिषद ने बृहस्पतिवार को हुए हमले की जानकारी दी।

End Of Feed