लेबनान में इजराइल का बड़ा हमला, एयर स्ट्राइक में हमास का सैन्य कमांडर ढेर

इजराइल ने लेबनान से निकलने से पहले बड़ा हमला किया है। इजराइल ने लेबनान में हमास के प्रमुख को मार गिराया है।

israel hamas attackisrael hamas attackisrael hamas attack

लेबनान पर इजराइल का बड़ा हमला

लेबनान में इजरायली हवाई हमले में हमास के एक सैन्य अधिकारी की मौत हो गई। इजरायली सुरक्षा अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।इजरायली सेना और शिन बेट घरेलू सुरक्षा एजेंसी ने एक संयुक्त बयान में कहा कि युद्धक विमानों ने दक्षिणी लेबनान के तटीय शहर सिडोन में मोहम्मद शाहीन को निशाना बनाया और उसे खत्म कर दिया।

लेबनान में था हमास का प्रमुख

बयान में शाहीन को 'लेबनान में हमास के संचालन विभाग का प्रमुख' बताया गया। बयान के मुताबिक शाहीन ने ईरान के निर्देश और फंडिंग के जरिए लेबनान से इजरायली नागरिकों के खिलाफ हमलों की योजना बनाने का आरोप लगाया। इसमें उसको लेबनान से रॉकेट हमलों के पीछे 'ज्ञान का महत्वपूर्ण स्रोत' बताया।

End Of Feed