इजराइल ने अब बोला हिजबुल्ला के मुख्यालय पर भीषण हमला, UN में बोले नेतन्याहू- जबतक लक्ष्य पूरा नहीं, हमले जारी रहेंगे

इजराइल ने बेरूत में हिजबुल्ला के केंद्रीय मुख्यालय पर हमला किया है। बेरूत में हुए विस्फोट के बाद आसमान में नारंगी और काले रंग के धुएं का गुबार छा गया।

हिजबुल्ला के मुख्यालय पर भीषण हमला

मुख्य बातें
  • हिजबुल्ला के केंद्रीय मुख्यालय पर हमला
  • इजराइल का बेरूत पर हमला
  • आर पार की लड़ाई का ऐलान
इजराइल अब हिज्बुल्लाह के साथ आरपार की लड़ाई में उतर गया है। इजराइल ने हिज्बुल्लाह के सेंट्रल मुख्यालय पर हमला बोल दिया है। यह हमला काफी भीषण बताया जा रहा है। बमों के हमलों के बाद उठे धूल के गुब्बार को दूर से ही देखा जा सकता है। इजराइल के तीन प्रमुख समाचार चैनल ने बताया कि बेरूत पर किए गए हमले में हिज्बुल्ला प्रमुख नसरल्ला के ठिकाने को निशाना बनाया गया।

उधर बोले नेतन्याहू, इधर हो गया हमला

इजराइल की सेना ने शुक्रवार को कहा कि उसने बेरूत में हिजबुल्ला के केंद्रीय मुख्यालय पर हमला किया है। इजरायली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने टेलीविजन पर यह घोषणा की। बेरूत में हुए विस्फोट के बाद आसमान में नारंगी और काले रंग के धुएं का गुबार छा गया। यह हमला ऐसे दिन किया गया, जब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र को संबोधित किया है।
End Of Feed