हमले का बदला ऐसे ले सकता है इजरायल, ईरान को नहीं इन्हें बनाएगा निशाना?

Israel-Iran Crisis: रविवार सुबह इजरायल का आसमान 7 अक्टूबर जैसा ही था। हमास की तरफ से दागे गए ड्रोन और मिसाइल ने उसकी सुरक्षा दीवार को भेद दिया। गनीमत रही कि पिछली बार की तरह आयरन डोम ने दगा नहीं दी।

ईरान-इजरायल में तनाव।

मुख्य बातें
  • गत रविवार तड़के इजरायल पर ड्रोन, मिसाइल की हुई बौछार
  • ईरान ने इसे बदले की कार्रवाई बताया, इजरायल को नुकसान नहीं
  • 99 फीसदी मिसाइलों को अमेरिकी मदद से इजरायल ने हवा में मार गिराया
Israel-Iran Crisis: इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) के प्रवक्ता ने साफ कहा है कि ईरान ये न समझें कि उसे हमले की कीमत नहीं चुकानी पड़ेगी। वह अपने चुने हुए समय और स्थान पर हिसाब चुकता करेगा। इतिहास गवाह है इजरायल जब कोई चेतावनी देता है तो उसे निभाता भी है। दुश्मन छोटा हो या बड़ा, करीब हो या हजारों किलोमीटर दूर। इजरायल ने अगर ठान लिया तो दु्श्मन देर-सबेर अपने अंजाम तक पहुंचता ही है।

रविवार सुबह ईरान ने मिसाइलों से किया हमला

रविवार सुबह इजरायल का आसमान 7 अक्टूबर जैसा ही था। हमास की तरफ से दागे गए ड्रोन और मिसाइल ने उसकी सुरक्षा दीवार को भेद दिया। गनीमत रही कि पिछली बार की तरह आयरन डोम ने दगा नहीं दी। इस बार उसने काम किया। इस बार ईरान की ओर से दागे गए 99 फीसद ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही निष्क्रिय कर दिया गया। यह अलग बात है कि इस हमले को नाकाम करने में अमेरिका ने इजरायल की मदद तो की ही मुस्लिम देश जॉर्डन, मिस्र ने भी उसका बचाव किया।
यह भी पढ़ें-48 घंटे बाद भी हमले का जवाब नहीं दे पाया इजरायल
End Of Feed