गाजा को बिजली-पानी के लिए इजरायल ने रखी बड़ी शर्त, अब क्या करेगा हमास?
Israel Hamas War: इजरायल का कहना है कि जब तक उसके सभी बंधक छोड़ नहीं दिए जाते तब तक वह किसी तरह की मानवीय मदद गाजा तक नहीं पहुंचने देगा। रिपोर्टों के मुताबिक इजरायल के ऊर्जा मंत्री इजरेल काट्ज ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'जब तक बंधकों की रिहाई नहीं हो जाती तब तक बिजली के स्वीच ऑन नहीं होंगे, पानी के टैब नहीं खोले जाएंगे और सामग्री लेकर कोई भी ट्रक वहां नहीं जाएगा।'
इजरायल ने गाजा सिटी में बिजली की आपूर्ति रोक दी है।
Israel Hamas War: आतंकी संगठन हमास की ओर से बंधक बनाए गए अपने नागरिकों को छुड़ाने के लिए इजरायल ने उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। हमास के हमलों के बाद इजरायल ने गाजा सिटी को होने वाली बिजली, पानी और खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति रोक दी है जिसके बाद वहां मानवीय संकट गहरा गया है। लोगों के पास खाने-पीने की चीजें खत्म हो गई हैं। सात अक्टूबर को हमलों के दौरान हमास के लड़ाके अपने साथ इजरायली नागरिकों को अगवा कर अपने साथ ले गए।
गाजा में बिजली-पानी, खाद्य सामग्री की आपूर्ति रोकी
रिपोर्टों में इजरायल के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि अगवा लोगों की संख्या करीब 150 है और इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। इजरायल के ऊपर अपने नागरिकों की सुरक्षित रिहाई का दबाव है। हमास ने इजरायल पर हमले गाजा सिटी से किए। गाजा पर हवाई हमले शुरू करने के बाद इजरायल ने इस शहर की नाकेबंदी करते हुए अपने यहां होने वाली बिजली, पानी की आपूर्ति रोक दी। खाने-पीने की सामग्री भी गाजा नहीं पहुंच रही है।
किसी तरह की मदद नहीं पहुंचने देंगे-इजरायल
इजरायल का कहना है कि जब तक उसके सभी बंधक छोड़ नहीं दिए जाते तब तक वह किसी तरह की मानवीय मदद गाजा तक नहीं पहुंचने देगा। रिपोर्टों के मुताबिक इजरायल के ऊर्जा मंत्री इजरेल काट्ज ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'जब तक बंधकों की रिहाई नहीं हो जाती तब तक बिजली के स्वीच ऑन नहीं होंगे, पानी के टैब नहीं खोले जाएंगे और सामग्री लेकर कोई भी ट्रक वहां नहीं जाएगा।' हालांकि, इजरायल की इन पाबंदियों को संयुक्त राष्ट्र ने निंदी की है। यूएन ने कहा है कि यह 'सामूहिक सजा' और युद्ध अपराध है।
अब तक 2800 लोगों के मारे जाने की खबर
गत शनिवार के हमले के बाद इजरायल गाजा में हमास के ठिकानों को निशाना बनाकर लगातार बमबारी कर रहा है। रिपोर्टों में कहा गया है कि हवाई हमलों के बाद इजरायल गाजा में जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है। हमास के हमलों में अब तक करीब 1300 इजरायली नागरिकों की मौत हो चुकी है जबकि इजरायल के हवाई हमलों में गाजा में 1500 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की बात कही गई है। दोनों पक्षों से करीब 2800 लोगों के मारे जाने की खबर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'अमेरिका के लिए महान दिन', डोनाल्ड ट्रंप ने FBI डायरेक्टर के इस्तीफे का किया स्वागत
तालिबान को मान्यता देने की कार्रवाई शुरू, मॉस्को ने आतंकवादी सूची से हटाया, अफगानिस्तान ने फैसले का किया स्वागत
Afghanistan: काबुल में बड़ा बम धमाका, तालिबानी सरकार के मंत्री हक्कानी समेत कई लोगों की मौत
हिंदू पुजारी चिन्मय दास को राहत दिलाने की एक और कोशिश नाकाम, वरिष्ठ वकील का दावा -कोर्ट के बाहर उन पर हमला हुआ
Israel Attack On Gaza: इजरायल ने गाजा पर किए ताबड़तोड़ हमले, अटैक में अब तक 29 फिलिस्तीनियों की मौत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited