गाजा को बिजली-पानी के लिए इजरायल ने रखी बड़ी शर्त, अब क्या करेगा हमास?

Israel Hamas War: इजरायल का कहना है कि जब तक उसके सभी बंधक छोड़ नहीं दिए जाते तब तक वह किसी तरह की मानवीय मदद गाजा तक नहीं पहुंचने देगा। रिपोर्टों के मुताबिक इजरायल के ऊर्जा मंत्री इजरेल काट्ज ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'जब तक बंधकों की रिहाई नहीं हो जाती तब तक बिजली के स्वीच ऑन नहीं होंगे, पानी के टैब नहीं खोले जाएंगे और सामग्री लेकर कोई भी ट्रक वहां नहीं जाएगा।'

इजरायल ने गाजा सिटी में बिजली की आपूर्ति रोक दी है।

Israel Hamas War: आतंकी संगठन हमास की ओर से बंधक बनाए गए अपने नागरिकों को छुड़ाने के लिए इजरायल ने उस पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। हमास के हमलों के बाद इजरायल ने गाजा सिटी को होने वाली बिजली, पानी और खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति रोक दी है जिसके बाद वहां मानवीय संकट गहरा गया है। लोगों के पास खाने-पीने की चीजें खत्म हो गई हैं। सात अक्टूबर को हमलों के दौरान हमास के लड़ाके अपने साथ इजरायली नागरिकों को अगवा कर अपने साथ ले गए।

गाजा में बिजली-पानी, खाद्य सामग्री की आपूर्ति रोकी

रिपोर्टों में इजरायल के अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि अगवा लोगों की संख्या करीब 150 है और इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। इजरायल के ऊपर अपने नागरिकों की सुरक्षित रिहाई का दबाव है। हमास ने इजरायल पर हमले गाजा सिटी से किए। गाजा पर हवाई हमले शुरू करने के बाद इजरायल ने इस शहर की नाकेबंदी करते हुए अपने यहां होने वाली बिजली, पानी की आपूर्ति रोक दी। खाने-पीने की सामग्री भी गाजा नहीं पहुंच रही है।

End Of Feed