Israel News: हमास के रॉकेट हमले में भारतीय महिला घायल, सर्जरी कर बचाई गई जान

हमास-इजरायल संघर्ष के बीच, केरल के कन्नूर के पय्यावीर की 40 वर्षीय महिला, शीजा आनंद हमास के रॉकेट हमले में घायल हो गई है। शीजा इजराइल के एक परिवार के यहां देखभाल करने का काम करती है।

हमास के हमले में केरल की रहने वाली महिला घायल

इजराइल पर हमले का असर वहां रह रहे भारतीय नागरिकों पर भी पड़ा है। हमास के रॉकेट हमले में भारत की एक महिला घायल हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार घायल महिला का इलाज किया जा रहा है। महिला केरल की रहने वाली है और काफी समय से इजराइल में रह रही थी।

केरल की महिला इजराइल में घायल

हमास-इजरायल संघर्ष के बीच, केरल के कन्नूर के पय्यावीर की 40 वर्षीय महिला, शीजा आनंद हमास के रॉकेट हमले में घायल हो गई है। शीजा इजराइल के एक परिवार के यहां देखभाल करने का काम करती है। घर के एक बुजुर्ग मरीज की जिम्मेदारी शीजा पर ही थी। रिपोर्टों के अनुसार शनिवार दोपहर (7 अक्टूबर) को उस घर पर रॉकेट गिरने से वो घायल हो गई।

End Of Feed