इजरायल से अब चीन ने कर दी ये अपील, UNSC में कहा- बंद करने होंगे सैन्य अभियान

World News: दुनियाभर में इस वक्त इजरायल की गतविधियों पर चर्चा गरमाई हुई है। अपने दुश्मनों को सबक सिखाने के लिए इजरयली सेना हर कदम उठा रही है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में चीन ने अपील की है कि इजरायल स्थिति को और गंभीर नहीं बनाएं। चीन ने क्या कुछ कहा आपको बताते हैं।

चीन ने UNSC में इजरायल से कर दी ये अपील।

China on Israel: हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायल का ऑपरेशन लगातार जारी है। मध्य पूर्वी देशों के बीच छिड़े इस संघर्ष में लेबनान, फिलिस्तीन, हमास, बेरूत को इजरायली सेना खुली चुनौती दे रही है। इस बीच चीन ने इजरायल से खुले तौर पर ये अपील की है कि वो अपने सैन्य अभियानों पर रोक लगा दे। आपको बताते हैं कि चीन ने इजरायल से क्या कुछ कहा है।

चीन ने इजरायल से UNSC में किया ये आग्रह

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गाजा पट्टी में मानवीय स्थिति पर चर्चा करने के लिए फिलिस्तीन-इजरायल मुद्दे पर एक सार्वजनिक बैठक की। बैठक में भाषण देते हुए चीन ने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी के खिलाफ इजरायल के दुष्प्रचार पर कड़ा विरोध व्यक्त किया। साथ ही चीन ने इजरायल से स्थिति को और गंभीर बनाना बंद करने का आग्रह भी किया।

'इजरायल को बंद करने होंगे सैन्य अभियान'

चीन ने कहा कि पिछले साल अक्टूबर से गाजा पट्टी में संघर्ष और मध्य पूर्व की स्थिति सुरक्षा परिषद के कार्य का फोकस रही है। लेकिन, स्थिति में अब तक सुधार नहीं हुआ है, बल्कि यह और भी बिगड़ती जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय कानून का अधिकार कुछ देशों के लिए व्यर्थ प्रतीत होता है, और अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून की निचली रेखा का बार-बार उल्लंघन किया गया है।
End Of Feed