Israel Palestine War: हमास के खिलाफ जंग में इजराइल को मिला भारत का साथ, क्या बोला Mossad?

israel palestine latest news: इजराइल और हमास के बीच युद्ध के बीच हमास के खिलाफ जंग में इजराइल को भारत का साथ मिला है इस पर mosad ने क्या कहा।

इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध (israel palestine war) पर दुनिया दो हिस्सों में बंटी दिख रही है, एक तरफ ज्यादातर मुस्लिम देश हमास के साथ खड़े दिख रहे हैं तो दूसरी तरफ अमेरिका, भारत, फ्रांस जैसे देश खुलकर इजराइल का समर्थन कर रहे हैं, इस युद्ध में भारत का साथ मिलने पर इजराइल ने भी खुशी जताई है।

गौर हो कि फलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास ने शनिवार (7 अक्टूबर) को इजराइल पर रॉकेट हमले किए, इस हमले में तमाम लोग मारे गए हैं और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं वहीं हमास के रॉकेट हमलों को लेकर दुनिया के अलग-अलग देशों की प्रतिक्रियायें सामने आईं हैं।भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमास द्वारा किए गए हमलों को आंतकी हमला करार दिया है और उन्होंने कहा कि हम निर्दोष पीड़ितों के साथ हैं।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर लिखा, 'इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है, हमारी प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं, हम इस कठिन समय में इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं'

End Of Feed