Operation Wrath of God की तर्ज पर फिर होगा फिलिस्तीन के आतंकियों का सफाया, देख लें नजारा
Operation Wrath of God: इजरायल पर हमास के हमले में हजारों लोगों की जान जा चुकी है, वहीं इजरायल अब Operation Wrath of God की तर्ज पर आतंकियों का सफाया करने जा रहा है।
Israel Hamas War: Operation Wrath of God की तर्ज पर फिर होगा फिलिस्तीन के आतंकियों का सफाया। रैथ ऑफ गॉर्ड इजराइल ने तब शुरू किया था जब 1972 के ओलंपिक खेलों में फिलस्तीन के आतंकियों ने म्यूनिख के खेलगांव में ठहरे 11 इजराइली खिलाड़ियों को बंधक बनाकर उनकी हत्या कर दी थी।
इस घटना के पीछे फिलिस्तीन के 8 आतंकियों का हाथ माना गया, इस ऑपरेशन के तहत Mossad के लोगों ने दुनिया भर में चुन-चुनकर उन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया जो इजराइली खिलाड़ियों की हत्या करने में शामिल थे।
'हम न भूलते हैं और न ही माफ करते हैं'
1972 ओलंपिक में मोसाद ने अपने 11 खिलाड़ियों की हत्या करने वाले आतंकियों को दुनिया के कोने-कोने से ढूंढ़कर मारा था। यह 12 साल तक चला था, जिसमें यूरोप और मध्य पूर्व में छिपे आतंकी मारे गए थे, बताते हैं कि इजरायल की एजेंसी मोसाद के एजेंट आतंकियों को मारने से पहले उन्हें तोहफा भेजते थे, जिसमें लिखा होता था कि हम न भूलते हैं और न ही माफ करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited