Israel-Palestine War Video: अल-शिफा अस्पताल में इजरायल डिफेंस फोर्स ने क्यों ली तलाशी, क्या मिला अंदर ?

Israel-Palestine War Update: इजराइल ने अस्पताल के नीचे मौजूद सुरंग नेटवर्क में कमांड सेंटर होने का आरोप लगाया है।

Israel Palestine War News: Al Shifa Hospital में Israel Defence Force के सैनिकों ने तलाशी ली. दरअसल इजराइल को हमास के हथियारों और उपकरणों का एक बड़ा जखीरा मिलने के बाद इजराइल और बौखला गया है, इसके बाद से ही इजराइल ने गाजा के अल शिफा अस्पताल में अपना अभियान तेज कर दिया है।
इजराइल और हमास के बीच जंग को एक महीने से ज्यादा वक्त हो चुका है, इजराइल की ओर से गाजा पट्टी पर किए गए जवाबी हमले में अब तक 10 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं, लेकिन यह युद्ध अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सका है.

इजराइल की सेना ने गाजा के सबसे बड़े अस्पताल पर धावा बोला

इजरायली बलों ने बुधवार को गाजा के सबसे बड़े अस्पताल पर धावा बोल दिया जहां नवजात शिशुओं सहित सैकड़ों रोगी फंसे हुए हैं।इजराइल शिफा अस्पताल को युद्ध के दौरान प्रमुख निशाने के तौर पर देखता है। इस जंग में हजारों फलस्तीनी मारे जा चुके हैं और गाजा में भारी तबाही हुई है।हमास द्वारा सात अक्टूबर को इजराइल पर अचानक हमला करने और करीब 1200 लोगों की हत्या करने के बाद इजराइल के साथ उसकी जंग शुरू हो गई।
इजराइल का कहना है कि शिफा अस्पताल हमास के नियंत्रण वाला स्थान है। हमास और गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शिफा में चरमपंथियों की गतिविधियों से इनकार किया है, वहीं फलस्तीनी लोगों और मानवाधिकार सूमहों ने कहा कि इजराइल ने हमास को समाप्त करने की कोशिश में अंधाधुंध तरीके से नागरिकों की जान खतरे में डाली है।गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मुनीर अल बूर्श ने कहा कि इजराइली बलों ने शिफा में तलघर और अन्य भवनों को तबाह कर दिया।
उन्होंने हमला शुरू होने के कुछ घंटे बाद अस्पताल के अंदर से फोन पर बताया, 'वे अब भी यहां हैं। मरीज, महिलाएं और बच्चे आतंकित हैं।'
इजराइल की सेना का कहना है कि वह अस्पताल के एक विशिष्ट क्षेत्र में हमास के खिलाफ लक्षित अभियान चला रही है। उसने कहा कि यह क्षेत्र उस जगह से अलग है जहां रोगी और चिकित्सा कर्मी हैं अस्पताल के अंदर के हालात का स्वतंत्र आकलन करना संभव नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited