इस बार इजरायल का वार होगा बेहद घातक, ईरान के न्यूक्लियर प्लांट को बना सकता है निशाना

इस बार इजरायल की प्रतिक्रिया अप्रैल में ईरान की ओर से किए गए मिसाइल और ड्रोन हमले से कहीं अधिक तेज होगी। इससे अंदाजा लग रहा है कि वह इस बार तेहरान की परमाणु या तेल केंद्रों को निशाना बना सकता है।

इजरायल करेगा बड़ा हमला

मुख्य बातें
  • गंभीर रूप ले सकती है इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी जंग
  • ईरान के न्यूक्लियर प्लांट को भी निशाना बना सकता है इजरायल
  • जो बाइडन ने इसे लेकर इजरायल को संयम बरतने की सलाह दी

Irav Vs Israel: इजरायल और ईरान के बीच छिड़ी जंग और गंभीर रूप ले सकती है। ईरान की ओर से मिसाइलों की बौछार के बाद इजरायल का इरादा ईरान पर करारा वार करने की है। इसी के तहत वह ईरान के न्यूक्लियर प्लांट को भी निशाना बना सकता है। हालांकि, अमेरिका ने इसे लेकर इजरायल को संयम बरतने की सलाह दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वह इजरायल पर तेहरान के मिसाइल हमलों के जवाब में ईरान के परमाणु प्लांट पर हमला करने की कथित योजना में इजरायल के साथ नहीं हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि तेल अवीव को आनुपातिक रूप से कार्रवाई करनी चाहिए।

बाइडन बड़े हमले के पक्ष में नहीं

द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, हमलों के जवाब में ईरान के परमाणु प्लांट और तेल संयंत्रों पर हमला करने की इजरायल की योजना की रिपोर्ट पर बाइडन ने कहा कि इजराइल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है, लेकिन उसे आनुपातिक रूप से कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने तेहरान पर नए प्रतिबंध लगाने की संभावना पर जी7 नेताओं से भी बात की। इजरायल द्वारा ईरान के परमाणु और तेल संयंत्रों पर हमला करने की योजना पर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर बाइडन ने कहा, जवाब नहीं है।

विश्लेषकों के अनुसार, इजरायल की प्रतिक्रिया अप्रैल में ईरान की ओर से किए गए मिसाइल और ड्रोन हमले से अधिक तेज होगी। इससे अंदाजा लग रहा है कि वह इस बार तेहरान की परमाणु या तेल केंद्रों को निशाना बना सकता है। नेतन्याहू ने मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करने के लिए यहूदी नव वर्ष की छुट्टियों से कुछ घंटे पहले तेल अवीव में आईडीएफ मुख्यालय में इजरायल के सुरक्षा प्रमुखों के साथ बैठक की, जिसमें ईरान की परमाणु और तेल केंद्रों पर हमला करने की कथित योजना भी शामिल थी।

End Of Feed